सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Begu News: गांव बेगू में डॉक्टर के क्लिनिक में चोर घुस गए। चोरों ने क्लिनिक और साथ में बने घर में सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया। जाते समय कीमती सामान और पैसे चोरी करके अपने साथ गए। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में हुडा सेक्टर-20 निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका बिश्नोई मार्केट सरसा में पिछले कई सालों से दवाइयों का होलसेल का काम है। Sirsa News
उनका बेटा डॉ. तरुण कुमार गांव बेगू में कृष्णा हेल्थ केयर के नाम से अपना क्लिनिक चलाता है। बुधवार अलसुबह करीब 3 बजे दो लोग चोरी करने की नीयत से उसके बेटे के क्लिनिक में घुस गए। क्लिनिक के साथ घर भी बना हुआ है। इन चोरों ने क्लिनिक और घर का दरवाजा तोड़कर सारा सामान इधर-उधर बिखेर दिया। जाते समय आरोपी लैपटॉप और मेज की दराज में रखे रुपये चोरी करके अपने साथ ले गए। मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। अब पुलिस ने राजकुमार के बयान पर केस दर्जकर चोरों की तलाश शुरू की है। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– New Highway in Haryana: हरियाणा को मिली नए हाईवे की सौगात, जमीन मालिक हो जाएंगे मालामाल