बैटरी, मशीन, सोलर प्लेट, यूरिया-डीएपी सहित अन्य सामान चुराया, दो नामजद
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना क्षेत्र के गांव चोटियांवाली ढाणी की रोही में स्थित करीब एक दर्जन खेतों में एक ही रात्रि को चोरी की वारदात हो गई। खेत में घुसे चोरों ने बैटरी, मशीन, सोलर प्लेट, यूरिया-डीएपी के कट्टों सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में एक किसान की ओर से टाउन पुलिस थाना में दो जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार साहबराम (52) पुत्र रामरख जाट निवासी चक पांच एआरडब्ल्यू चोटियांवाली ढाणी ग्राम पंचायत सहजीपुरा ने लिखित रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उसकी चक पांच एआरडब्ल्यू में कृषि भूमि है। उसके खेत में 19 अप्रेल की रात्रि को घुसा अज्ञात चोर माइक्रो मैक्स की बैटरी चोरी कर ले गया।
वह 20 अप्रेल को सुबह अपने खेत गया तो पता चला कि रात के समय बलवन्त राम पुत्र पतराम चोटिया की मशीन, बैटरी, सोलर प्लेट, रामलाल पुत्र जगमार राम की मशीन व बैटरी, शिशपाल पुत्र चुन्नीराम की मशीन बैटरी प्लेट, सतपाल पुत्र मोहन लाल की मशीन बैटरी प्लेट, योगेश पुत्र साहबराम की बैटरी मशीन प्लेट, दौलतराम पुत्र सुल्तानराम दूधवाल, पृथ्वीराज पुत्र रामकरण निवासी गांव 4 एआरडब्ल्यू दूधवाली ढाणी, जगजीत सिंह पुत्र धीचर सिंह, सहजपाल पुत्र गुरासिंह निवासी 36 एसएसडब्ल्यू, राकेश कुमार पुत्र बेगराज निवासी गांव चोटियांवाली ढाणी के खेत से भी सौर ऊर्जा प्लेट, मशीन, साफ्ट, 2 कट्टे यूरिया, 1 कट्टा डीएपी चोरी हुई है।
उसने आसपास पता किया तो पता चला कि रणजीत पुत्र साहबराम नायक व ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी चोटियांवाली ढाणी ही उसके व अन्य किसानों के खेत से उक्त सामान चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने रणजीत व ओमप्रकाश के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर अनुसधान एएसआई दलीप सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
गवाही देने की रंजिश में मारपीट-लूटपाट, शराब ठेकेदार पर तानी पिस्तौल