नौकरी लगने वाले युवक व परिजन मिठाई व गुलदस्ते लेकर फार्म हाउस पर पहुंचे और नायब सरकार व विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया

Karnal News
Gharaunda News: नौकरी लगने वाले युवक व परिजन मिठाई व गुलदस्ते लेकर फार्म हाउस पर पहुंचे और नायब सरकार व विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया

कहा “बेटे कल्याण थारी सरकार नै कमाल कर दिया के पहली कलम तै ही इतने बालकों तै नौकरी दे दी” | Karnal News

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: “बेटे कल्याण थारी सरकार नै कमाल कर दिया के पहली कलम तै ही इतने बालकों तै नौकरी दे दी”। रविवार को कुटेल स्थित विधायक हरविंद्र कल्याण के फार्म हाउस पर एक ग्रामीण व्यक्ति ने उसके बेटे के बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी लगने पर कहे। रविवार को सुबह से ही नौकरी लगने वाले युवक व परिजन मिठाई व गुलदस्ते लेकर फार्म हाउस पर पहुंचे और नायब सरकार व विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ये भाजपा की नीतियाँ ही हैं जो युवकों को उनकी मेहनत व योग्यता का फल मिल रहा है तथा बिना खर्ची व बिना पर्ची के नौकरियाँ मिल रही हैं। Karnal News

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आने से पहले हरियाणा प्रदेश में युवाओं को नौकरी पाने के लिए धक्के खाने पड़ते थे तथा सिफ़ारिश या पैसों का इंतज़ाम करना पड़ता था लेकिन अब घर बैठे ही योग्यता के आधार पर नौकरियाँ मिल रही हैं। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भाजपा सरकार की अच्छी नीतियों व जनहित में लिए गए फ़ैसलों के कारण से ही भाजपा सरकार ने हैट्रिक लगाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार आने वाले समय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में जनहित में यूँ ही बेहतरीन फैसले लेती रहेगी तथा प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाते हुए जनता का विश्वास जीतने का काम करेगी। Karnal News

यह भी पढ़ें:– बंबीहा-कौशल गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार