Kidnapping: युवक का अपहरण कर मांगी 5 लाख रुपए की फिरौती

Kaithal News
Kalayat News: जानकारी देते थाना प्रभारी जय भगवान

पुलिस के दबिश दिए जाने पर कांगथली के पास छोड़कर फरार | Kaithal News

कलायत (सच कहूॅं/अशोक राणा)। Kalayat News: गत रविवार कलायत में 27 वर्षीय युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पुलिस द्वारा दबिश दिए जाने पर गाड़ी में सवार अपहरणकर्ता युवक सुमित को गांव कांगथली के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में सुमित के छोटे भाई वार्ड दो निवासी संजय ने बताया कि सुमित विदेश जाने की तैयारी कर रहा था रविवार शाम को करीब 6:30 बजे उसको एक युवक ने फोन कर सजुमा रोड पर बुला लिया। जिसका घर बालों को कुछ पता नहीं था। रात्रि करीब 10 बजे उनके पास फोन आया जिसमें सुमित रो रो कर बता रहा था कि अपहरणकर्ता उसको जान से मारने की धमकी देकर छोड़ने के एवज मे 5 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। Kaithal News

थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा सुमित की तलाश शुरू कर दी गई थी। सोमवार दोपहर करीब 12:00 बजे सुमित जब कांगथली के पास उन्हें मिला तो सुमित ने बताया कि चार युवकों ने उसका अपहरण किया और गाड़ी में उसके साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा में महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सैनी सरकार ने लागू की ये योजना, जल्द पढ़ें