Hanumangarh: लाठी-डण्डों से लैस होकर किया युवक पर हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

गांव में आवारा किस्म के लोगों को लाने पर दिया था औलमा, आधा दर्जन नामजद

हनुमानगढ़। एक युवक को अपने ही गांव के कुछ जनों को आवारा किस्म के लोगों को गांव में लेकर आने पर औलमा देना महंगा पड़ गया। इससे नाराज इन लोगों ने लाठी-डण्डों से लैस होकर युवक पर हमला कर दिया। मारपीट में युवक चोटें लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में घायल युवक के भाई की ओर से रावतसर पुलिस थाना में आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार लालचन्द (37) पुत्र मनीराम जाट निवासी गांव निरवाल पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सचिन पुत्र रामसिंह नाई व मनोज पुत्र भगतसिंह जाट उसके ही गांव के रहने वाले हैं। यह दोनों कुछ दिन पहले गांव के चौगान में आवारा किस्म के 8-10 व्यक्तियों को लेकर खड़े थे। तब उसने व उसके भाई मंगतूराम ने उन्हें औलमा दिया था कि वे यहां पर आवारा किस्म के लडक़ों को लेकर मत आया करो। इस बात को लेकर वे उनके साथ झगड़ा करने लगे तथा देख लेने की धमकी दी। इसके बाद 31 मार्च को वह व उसका भाई मंगतूराम रावतसर में सरसों की फसल बेचने के लिए आए थे।

सचिन वगैरा ने उनकी गाड़ी का गांव तक पीछा किया था

तब सचिन वगैरा ने उनकी गाड़ी का गांव तक पीछा किया था। शुक्रवार को वह व उसका भाई मंगतूराम अपनी सरसों की फसल बेचने के लिए रावतसर में आढ़त की दुकान पर आए। उसका भाई ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सरसों की फसल की लैब निकलवाने के लिए धान मण्डी लैब सेंटर कृषि उपज मण्डी समिति के सामने गया। उसका भाई वहां पर सरसों की फसल की लैब करवाकर बाहर गली आम में आया तो दोपहर करीब 1.30 बजे सचिन, आकाश पुत्र भागीरथ जाट निवासी रामपुरा मटोरिया, पवन पुत्र रामसिंह नाई निवासी निरवाल, लोकेश पुत्र मनीराम ब्राह्मण निवासी रामपुरा, मनोज पुत्र भगतसिंह जाट निवासी निरवाल, बबलू पुत्र गुलाबसिंह नाई निवासी निरवाल गाड़ी नम्बर एचपी 33 एए 0869 बीएमडब्ल्यू में सवार होकर हाथों में लाठी-डण्डे लेकर आए।

आते ही उसके भाई को रास्ते में रोक लिया। सचिन ने उसके भाई को जान से मारने की नियत से लाठी से सिर में वार कर चोट मारी। शेष आरोपियों ने लाठी, डण्डे से उसके भाई के सिर, हाथ, कमर, मुंह व शरीर के अन्य भागों पर चोटें मारी। मारपीट में उसके भाई के सिर, नाक एवं शरीर के अन्य भागों पर चोटें आई तथा नाक की हड्डी टूट गई। उसके भाई ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने भागकर बीच-बचाव कर छुड़वाया तथा हमलावरों को ललकारा तो वे गाड़ी लेकर भाग गए।

जाते समय उसके भाई को धमकी देकर गए कि आज तो वह बच गया, आइंदा मौका मिला तो जान से मारेंगे। सूचना मिलते ही वह तुरन्त मौके पर गया तथा अपने भाई को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश एएसआई बिरजु सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Drugs Smugglers Arrested: ड्रग्स तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार