क्रिकेट मैच के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश

Panipat News
Panipat News : क्रिकेट मैच के माध्यम से दिया नशा मुक्ति का संदेश

युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढाई के साथ खेलों में भविष्य सवारें: डीएसपी संदीप

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया‌)। Panipat News: हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश में 12 से 26 जून तक नशे के खिलाफ नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा अभियान शुरू किया है। जिला पानीपत में अभियान के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्जों को विशेष दिशा निर्देश दिए है। पुलिस की टीम प्रतिदिन अगल अगल स्थान पर विभिन्न प्रकार के क्रार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देकर लोगों को जागरुक कर रही है। Panipat News

इस कड़ी में थाना सदर पुलिस ने वीरवार को रिफाइनरी टाउनशिप में खेल मैदान में आईओसीएल व शहर के एक्सपोर्टर की टीम के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन करवा समाज को नशा मुक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री संदीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दोनों टीमों का परिचय ले खिलाड़ियों की होसला अफजाई करते हुए मैच का शुभारंभ किया। Panipat News

एक्सपोर्टर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर बनाया। जवाब में आईओसीएल की टीम ने 17.1ओवर में 6 विकेट खोकर उक्त लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया। थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश भी आईओसीएल की टीम की और से खेले। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया। इसी प्रकार रवि रंगा ने 50 रन की नाबाद पारी खेली। विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो हमे नशे से दूर रहना होगा। नशे से दूर रहेंगे तो जीवन में हर वह लक्ष्य पा सकते हैं जिसकी हम कल्पना करते हैं। नशा एक ऐसी चीज है जो हमारे सपनों को तो खत्म करता ही है साथ ही साथ हमें अंदर से खोखला भी बनाता है। आज का युवा अपने मकसद और अपने सपनों से सिर्फ इसलिए भटक रहा है क्योंकि वह नशे की गिरफ्त में जा रहा है। आज हमें युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने की जरूरत है। Panipat News

उन्होंने कहा कि नशा व्यक्ति के सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक विकास में सबसे बड़ी बाधा है। हरियाणा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ नशा मुक्त हरियाणा अभियान चलाया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश को नशा मुक्त बना हमारी आने वाली पीढ़ी को नशे से बचाना है।

जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशे की दलदल से दूर रखने और पढाई के साथ खेलों से जोड़ने के लिए लगातार खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जा रहा है। और साथ ही नशे पर रोकथाम के लिए सफल प्रयास किये जा रहे है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। इसके लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करना होगा, ताकि युवाओं को इससे बचाया जा सके। युवा वर्ग नशे से दूर रहकर पढाई के साथ खेलों में भविष्य सवारें। Panipat News

उन्होनें आमजन से अपील करते हुए कहा की समाज के सभी आयु वर्ग के लोग नशा मुक्त हरियाणा पखवाड़ा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। स्वयं नशे से दूर रहकर दूसरों को भी प्रेरित करें। नशे का सेवन करने व नशे की तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। Panipat News

यह भी पढ़ें:– Reliance Jio: 2.69 करोड़ ग्राहकों के साथ जियो राजस्थान में सबसे आगे