मानसिक दर्द से लड़ने में मदद करना मुख्य उद्देश्य | The Youth Foundation
Mumbai (Sach Kahoon News): वर्ष 2019 में स्थापित मुंबई में कार्यरत संस्थान The Youth Foundation पिछले कुछ समय से विभिन्न कार्यों द्वारा समाज में मुझाये चेहरों पर मुस्कान लाने के प्रयास में जुटी हुई है। Sach Kahoon संवाददाता से बात करते फाउंडेशन के सदस्य व कॉलेज स्टूडेंट तनिष्क ने बताया कि दिन बा दिन समाज में अमीरी और गरीबी की खाई बडती ही जा रही है।
साथ ही कोरोना रूपी महामारी ने लाखों लोगों का रोजगार व व्यापार चौपट कर दिया। तनिष्क ने आगे बताया कि समाज के जिम्मेवार नागरिक के तौर पर हम कुछ दोस्तों ने मिलकर द यूथ फाउंडेशन के बैनर तले समाज में त्रस्त वर्गों के लिए कुछ छोटे-छोटे कार्यों के जरिए सहायता हाथ आगे बढ़ाया है। कहते हैं छोटे-छोटे कार्य ही बड़ी शुरुआत वजह बनते हैं। तनिष्क ने कहा, इसी तरह समाजिक कार्यों की श्रृंखला के अंतर्गत इस 73वें गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण अवसर पर द यूथ फाउंडेशन ने “द चार्ली चैपलिन इवेंट्स” के साथ मिलकर शिव कल्याण केंद्र (कैंसर पेशेंट होम) सायन में एक अभियान चलाया। हमारा मुख्य उद्देश्य रोगियों को मानसिक दर्द से लड़ने में मदद करना था। इस कार्य के दौरान पेशेंट्स के चेहरों पर मुस्कान देखना वाक्य ही सकूँ भरा पल था।
उन्होंने ने आगे विस्तार से बताया जय दुधाने और भावेश बालचंदानी जैसी शक्सियतों ने इस नेक काम में शामिल हो इस काम शोभा बढ़ा दी। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, तथा इसके पश्चात मैजिक शो व डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। दोपहर को फाउंडेशन द्वारा सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।
अविश्वसनीय रूप से यादगार रहा है यह सत्र | The Youth Foundation
जय दुधाने और भावेश बालचंदानी ने आगे कहा, “यह सत्र अविश्वसनीय रूप से यादगार रहा है; यह यूथ फाउंडेशन और यहां के सभी मरीजों के साथ बातचीत और जुड़ना वाक्य ही सकून देने वाला रहा।
उन्होंने कहा हमे हमारे देश के युवाओं पर बहुत गर्व है जो समाजिक कार्यों के लिए हर समय तैयार रहते हैं। हमे अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए ताकि वे बेहतर जीवन जी सके।” कार्यक्रम की समाप्ति यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष अर्पित काकड़िया के धन्यवाद ज्ञापन से हुई।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।