श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले के सादुलशहर पुलिस थाना में भूखंड पर कब्जे के विवाद में मारपीट होने के एक मामले की सुनवाई नहीं होने पर व्यथित होकर पीड़ित युवक आज सुबह वाटर वर्क्स के ओवरहेड टैंक टंकी पर चढ़ गया। सुबह सवेरे युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने का पता चलने पर लोग इकट्ठा हो गए। कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए। Sri Ganganagar News
जानकारी के अनुसार सादुलशहर में पंचायत समिति ऑफिस के नजदीक का निवासी जगदीश नामक यह युवक थाने में उसकी सुनवाई नहीं होने के कारण व्यथित होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया।युवक जगदीश के मुताबिक विगत 22 फरवरी को पंचायत समिति के नजदीक उसके भूखंड पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था। कब्जा करने वालों ने उसे मारपीट की, जिस पर वह थाने में गया तो पुलिस वालों ने सुनाई नहीं की बल्कि मारपीट कर उसे ही रात भर थाने में रखा। पुलिस की मारपीट से उसके चोटें भी लगीं।
10 हजार रुपए की भी मांग
जगदीश ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भूखंड विवाद को लेकर मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने से पहले उससे 10 हजार रुपए की मांग भी की। हालांकि पुलिस इन सारे आरोपों से पल्ला झाड़ रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार जिस भूखंड को लेकर जगदीश का दूसरे पक्ष से विवाद हुआ वह नगर पालिका की जमीन है। जगदीश का रिश्ते में अपने किसी भाई के साथ ही इस भूखंड को लेकर विवाद चल रहा है। जगदीश का आरोप है की उसका भाई भूखंड पर कब्जा करना चाहता है। इसीलिए उसे मारपीट की और उसे भूखंड से बेदखल करने का प्रयास किया। वह फरियाद लेकर थाने में गया तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उसे समझा बूझकर नीचे उतार लिया। जगदीश को आश्वस्त किया गया कि उसके मामले की निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि 22 फरवरी को उसके साथ मारपीट करने वालों के विरुद्ध अब पुलिस मामला दर्ज कर रही है। Sri Ganganagar News
Jammu and Kashmir Fire: जम्मू-कश्मीर में दुकानों और घरों में भीषण आग का तांडव