हनुमानगढ़। एक युवक ने घर में घुसकर अपने चाचा, चचेरे भाई व बहन पर हमला कर दिया। लोहे के सरिए से वार कर चाचा व चचेरे भाई को घायल कर दिया। इस संबंध में चाचा ने अपने भतीजे के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार गौरीशंकर (53) पुत्र जवाहरमल जैन निवासी वार्ड नम्बर 21, शनि मन्दिर वाली गली, किला के पास, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके भाई का लडक़ा अंकित जैन (32) पुत्र पुरुषोत्तम जैन निवासी अल्फा कॉलोनी, टाउन रविवार सुबह करीब आठ बजे उसके घर आया और लड़ाई-झगड़ा किया। अंकित ने उससे, उसके लडक़े अमित व लडक़ी साक्षी पर लोहे के सरिए से वार किए। इससे उसके लडक़े अमित के सिर में चोट आई।
उन्होंने अमित को राजकीय जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। मारपीट के उसके खुद के भी चोटें लगी। गौरीशंकर के अनुसार अंकित जैन उसके बड़े भाई प्रेमरतन के साथ भी पूर्व में मारपीट कर चुका है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विनोद कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News