युवक से पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद
- व्यापारी की हत्या के लिए यूएसए से व्यक्ति ने दी थी सुपारी
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) पंजाब सरकार के आदेशों पर गैंगस्टरों और आंतकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फाजिल्का के स्पेशल सैल की पुलिस ने मलोट से एक ऐसे युवक को पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित काबू किया है जोकि एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। फाजिल्का पुलिस ने उसे पिस्टल सहित काबू कर मामला दर्ज कर लिया है जिससे कड़ी पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई काउंटर इंटेलिजेंस श्री मुक्तसर साहिब की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें:– सीबीआई ने सब्सिडी की राशि देने की एवज में 5 लाख रुपये रिश्वत लेता बागवानी अधिकारी अरेस्ट
इस बारे में जानकारी देते हुए स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल फाजिल्का के इंचार्ज हरदयाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक आपराधिक किस्म का युवक मुक्तसर यूनिट में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा है, जिस पर उनकी यूनिट के कर्मचारियों ने बठिंडा चौक मलोट पर उक्त युवक को 32 बोर की पिस्टल व 4 कारतूस सहित काबू कर लिया। जिसकी पहचान तरनदीप उर्फ लाडी, पुत्र रमनदीप सिंह वासी गंगसर, थाना जैतो, जिला फरीदकोट के रुप में हुई। स्टेट स्पेशल आॅपरेशन सेल फाजिल्का द्वारा आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। ताकि इस मामले में गहराई तक तफ्तीश की जा सके। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले ही वांटेड है जिन पर कई आपाराधिक मामले दर्ज हैं। युवक को पकड़ने के इस अभियान में यूनिट मलोट के हवलदार गुरप्रीत सिंह व फाजिल्का से प्रहलाद सिंह का विशेष सहयोग रहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।