बुलेट से पटाखा बजाना पड़ा महंगा, 33 हजार का कटा चालान

Gurugram News
बुलेट बाइक चालान सांकेतिक फोटो

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस ने बुलेट मोटर साइकिल से पटाखा बजाने वाले एक युवक का 33 हजार 500 रुपये का चालान किया है। जानकारी देते हुए थाना लाडवा प्रभारी उप निरीक्षक सत्यनारायण ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने बुलेट मोटर साइकिल से पटाखा बजाकर हुडदंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि इन्हीं आदेशों की पालना में 27 जनवरी 2023 को थाना लाडवा की टीम ने चैकिंग के दौरान थाना लाडवा एरिया वासी बुलेट मोटर साइकिल चालक एक युवक का 33 हजार 500 रुपये का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें:– गांव की पढ़ी लिखी बेटी नैंसी (m.sc. Physic) ने ध्वजारोहण किया

चैकिंग के दौरान युवक के पास मोटर साइकिल के कागजात ना होने के कारण मोटर साइकिल को इम्पाउंड किया गया। पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे ना बजाएं, क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है, साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।