युवक के साथ मारपीट, बीच-बचाव करने आई पत्नी से भी हाथापाई

Hanumangarh News
युवक के साथ मारपीट, बीच-बचाव करने आई पत्नी से भी हाथापाई

मुकदमे की रंजिश में जान से मारने की धमकी देने का आरोप | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गली में गलत दिशा से बाइक ले जाने की बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस संबंध में दम्पती के साथ मारपीट के आरोप में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार संजय (29) पुत्र राधाकृष्ण कुम्हार निवासी वार्ड 16, पक्कासारणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह मंगलवार को सुबह करीब 8.30 बजे बाइक पर सवार होकर डेयरी पर दूध देकर वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। सच कहूँ न्यूज Hanumangarh News

रास्ते में सामने से प्रदीप पुत्र रामेश्वर लाल कुम्हार निवासी पक्कासारणा बाइक पर सवार होकर आया और उसे रोक कर कहा कि तेरी साइड कौनसी है। इस पर उसने कहा कि गली में कीचड़ है, बाइक निकालने के लिए जगह नहीं थी। इसलिए वह दूसरी तरफ से बाइक ले जा रहा था। इस पर प्रदीप उसे गालियां निकालने लगा एवं धमकी दी लेकिन उसने प्रदीप को कुछ नहीं कहा और वहां से अपने घर पर चला गया। इसके बाद वह अपने घर के आगे गली में खड़ा था। कुछ देर बाद प्रदीप अपनी बाइक पर सवार होकर उसके घर के आगे आया एवं गालियां निकालते हुए मारपीट करने लगा। उसके मुंह एवं हाथ पर किसी नुकीली वस्तु से चोट मारी।

उसकी पत्नी सीमा छुड़ाने के लिए आई तो प्रदीप ने सीमा को भी गालियां निकाली

उसकी पत्नी सीमा छुड़ाने के लिए आई तो प्रदीप ने सीमा को भी गालियां निकाली एवं हाथापाई की। उसकी पत्नी के हाथों में पहनी चूडिय़ां तोड़ दीं एवं नुकीली वस्तु से हाथ पर चोट मारी। मौके पर आस-पड़ोस के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। इस पर प्रदीप उसे व उसकी पत्नी को आइंदा जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। संजय के अनुसार प्रदीप पुत्र रामेश्वर लाल, बबलू पुत्र रामेश्वर लाल, संजय पुत्र हनुमान, संदीप पुत्र हनुमान, दयानन्द पुत्र खेतरपाल निवासी पक्कासारणा पूर्व में उसके ताऊ के लडक़े मोहनलाल पुत्र डूंगरराम के साथ मारपीट कर चुके हैं।

इस सम्बन्ध में सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज करवाने की बात को लेकर प्रदीप वगैरा उससे व उसके परिवार के साथ रंजिश रखते हैं एवं आए दिन उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकियां देते हैं। यह लोग किसी भी कोई भी अनहोनी कर सकते हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई लालचंद के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Farmers Protest : कृषि कनेक्शन पर डिस्कॉम ने लगाई रोक, किसानों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन