हादसे में घायल एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गम्भीर

Kairana News
Road Accident : हादसे में घायल एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गम्भीर

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: नेशनल हाइवे पर गांव ऐरटी के सामने स्थित कट पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल दूसरे युवक की हालत भी गम्भीर बनी हुई है। विगत शुक्रवार को कांधला क्षेत्र के आल्दी निवासी जाविद (23) पुत्र इकबाल गांव के ही तासीम (25) पुत्र असलम के साथ में कैराना-शामली मार्ग पर बामनौली बस स्टॉप के निकट स्थित एक निर्माणाधीन रिसोर्ट में मजदूरी करने के बाद बाइक से अपने घर वापिस लौट रहे थे। Kairana News

जैसे ही शाम करीब साढ़े पांच बजे वह नेशनल हाइवे पर गांव ऐरटी के सामने स्थित कट पर पहुंचे, तभी वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सहायता से हादसे में घायल दोनों युवकों को उपचार हेतु अस्पताल में ले जाया गया, जिसमें युवक जाविद की अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। जबकि गम्भीर रूप से घायल युवक तासीम का पानीपत के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां पर उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई। Kairana News

युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक युवक दो भाई व दो बहन बताए गए है, जिसमें एक भाई की पूर्व में मौत हो चुकी है। अब मृतक युवक की केवल दो बहनें शेष बची है। बताया गया है कि मृतक युवक की माता गांव की निवर्तमान प्रधान रही है। हादसे से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजकुमार बघेल का कहना है कि कार को कब्जे में लिया गया है, जबकि आरोपी चालक फरार है। पंचायतनामा भरने के पश्चात युवक के शव को पानीपत में ही पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– हल्की बूंदाबांदी से लोगों को मिली गर्मी से राहत