पेंटर का करता था काम, नशे के लिए सबकुछ बेच डाला | Fazilka News
- पुलिस ने पीड़ित युवक को नशा छुड़ाऊ केंद्र में भेजा | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Fazilka News: फाजिल्का की एक कॉलोनी का रहने वाला एक नौजवान पुलिस की शरण में पहुंच गया। जहां उसने बताया कि पिछले 5-6 सालों से वह नशे का सेवन कर रहा है। उसने खुद बताया कि उसने घर का सब कुछ बेच डाल, उसने नशे का सेवन कर लिया। माता-पिता का एकलौता पुत्र हूँ और अब माता-पिता की चिंता सता रही है। जिसके चलते उसने नशा छोड़ने का फैसला किया है। पुलिस ने युवक को फाजिल्का के नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया है। पुलिस के पास पहुंचे युवक ने बताया कि, वह पेंटर का काम करता है। किसी ने उसे नशे की लत लगा दी। पिछले 5-6 सालों से वह नशे का सेवन करता आ रहा है। गरीब होने के चलते उसके पास नशा खरीदने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने अब तक घर का सारा सामान बेच डाला। Fazilka News
उधर, सिटी थाना के एसएचओ मनजीत सिंह का कहना है कि शिवसेना के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार की मदद से उक्त युवक उनके पास पहुंचा। उसकी बात सुनने के बाद एसएसपी से संपर्क किया और युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया। इतना ही नहीं उन्होंने बाकी लोगों से भी अपील की कि वह नशा छोड़ने के लिए पुलिस के साथ संपर्क करें। ताकि नौजवानों को नशे से उन्हें दूर रखा जा सके। मौके पर मौजूद डॉक्टर एरिक का कहना है कि नशा छुड़ाऊ केंद्र में मरीज की देखभाल कर उसका नशा छुड़वाया जा रहा है और अब तक कई नौजवान नशा छोड़कर जा चुके हैं। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– बलराज पंवार ने ओलिंपिक रोइंग में क्वार्टरफाइनल के लिए किया क्वालिफाई, गांव कैमला में जश्न का माहौल