मृतक युवक ने ब्लैकमेल करने वाले के नाम सहित छोड़ा सुसाइड नोट
Suicide Case: सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजगढ में प्लेंटी लगाकर ब्याज वसूलने वाले लोगों ने एक युवक को इतना ब्लैकमेल किया कि युवक ने चूरू सादुलपुर रेल खंड पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को दर्ज मामले में मृतक युवक ने मौत को गले लगाने से पहले ब्लैकमेल करने वाला तीन युवक तथा एक महिला के नाम चार पेच का एक सुसाइड नोट छोड़ गया। घटना के बाद पीडि़त परिवार सहित सैकड़ो लोगों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा शव लेने से इन्कार कर दिया। दिनभर चले चले गति अवरोध के बाद दोपहर 3.30 बजे वार्डवासियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता में पोस्टमार्टम करवाने की सहमति बनी, इसके बाद मामला शांत हुआ तथा साढे चार बजे तक पोस्टमार्टम काय्रवाही हुई।
थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह झाझडिय़ा ने बताया की मामले में हनुमान प्रसाद पुत्र खेमाराम कुम्हार उम्र 50 साल निवासी वार्ड नंबर-01 राजगढ ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका पुत्र सुनील जिसने कुछ दिनों से भगत सिंह चौक पर सब्जी की दुकान कर रखी थी, जो कल दिनांक 20 दिसंबर 2024 को घर से दुकान के लिए निकला था। शाम को घर वापस नहीं आया। जिसके बाद इधर-उधर पता किया तो उसका कोई पता नहीं लगा, उसके बाद राजगढ़ पुलिस थाने से पुलिस वालों ने उनके घर आकर सूचना दी कि आपका लडक़ा सुनील ट्रेन की पटरियों पर मृत मिला है। दर्ज मामले में बताया कि शनिवार को सुबह उन्होंने सुनील की दुकान को खोल कर देखा तो उसमें सुनील का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आरोपी अमित न्यांगली, सोनू निवासी राघा छोटी, अनवर खान तथा सरोज देवी का नाम लिखा हुआ है।
राजगढ थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज | Sadulpur News
दर्ज मामले में आरोप लगाया कि सुसाइड नोट में नामजद आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर उसके पुत्र सुनिल ने आत्महत्या कर ली। दर्ज मामले में बताया कि आरोपियों ने उसके पुत्र को मोबाइल पर जान से मारने की बार-बार धमकी दी है। जिसकी फोन में रिकॉर्डिंग भी है। तथा सुसाइड नोट में भी लिखा है। पुलिस ने नामजद आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही सुबह 10.30 बजे से लेकर शाम 3.30 बजे तक आरोपियों की गिरफ्तार की मांग कर शव नहीं लेने की बात पर पीडि़त परिवार और लोग अड़े रहे। दो बार वार्ता भी विफल रही, बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल तथा थाना अधिकारी पुष्पेंद्र झाझडिय़ा के साथ पीडि़त परिवार और प्रमुख लोगों के बीच वार्ता में सहमति बनी। पुलिस ने तीन दिवस में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, इसके बाद पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया। Sadulpur News
Bikaner Road Accident: बस से भिड़ी कार, हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल और उसकी पत्नी की मौत