भारत, नेपाल, बांग्लादेश व ईरान में भूकंप से कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग
नई दिल्ली, (एजेंसी)। आज मंगलवार कई देशों पर भारी पड़ा। दुनिया के कई देशों में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। लोग जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर भाग गए। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें तहस-नहस हो गई। Earthquake
रिपोर्ट में क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप ने मंगलवार सुबह 9:05 बजे (बीजिंग समय) चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी को हिला दिया। भूकंप के झटके पड़ोसी नेपाल की राजधानी काठमांडू, भूटान और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए।
तिब्बत में 53 लोगों की मौत | Earthquake
सरकारी मीडिया के अनुसार मंगलवार की सुबह चीन के सुदूर तिब्बत क्षेत्र के लिए अच्छी नहीं रही। शहर में आए शक्तिशाली भूकंप से मरने वालों की संख्या कम से कम 53 हो गई है तथा 62 अन्य घायल हुए हैं। ये भूकंप के झटके भारत, नेपाल और बांग्लादेश में मंगलवार सुबह महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए। हालांकि, यहाँ कोई हताहत की खबर सामने नहीं आई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, नेपाल और भारत के सिक्किम की सीमा के पास चीन के कंट्रोल वाले तिब्बत क्षेत्र में सुबह 7.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे से करीब 91 किमी दूर था। भूकंप के झटके भूटान और बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए। Earthquake
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, बीती रात दक्षिणी ईरान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, कोई क्षति की खबर सामने नहीं आई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत में थोड़ी-थोड़ी देर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 7:00 बजे दक्षिण-पश्चिम चीन के शिजांग इलाके में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद भी कई बार झटके महसूस किए गए।
भारत में पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में कई जगहों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार, भूकंप के कारण जानमाल और क्षति के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। Earthquake
Delhi Elections: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आखिर क्यों रो पड़ी मुख्यमंत्री आतिशी!