प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी | Rajpath
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के 71वें गणतंत्र दिवस के (The world saw the country’s military power on Rajpath) अवसर पर रविवार को राजधानी के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया जिसमें देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और प्रगति के शानदार दृश्य देखने को मिले।
इस बार की परेड में हाल ही में वायु सेना में शामिल किए गए चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टरों के अलावा टैंक टी-90 भीष्म, बॉलवे मशीन पीकेट (बीएमपी- द्वितीय), के 9 वज्र-टी, धनुष गन सिस्टम और आकाश हथियार प्रणाली ने देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया।
- राष्ट्रपति ने आज राजपथ पर तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।
- सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहीद जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो इस बार मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने किया
- इस बार की परेड का नेतृत्व दिल्ली क्षेत्र के जनरल आॅफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री ने किया।
- दिल्ली क्षेत्र के चीफ आॅफ स्टाफ (सीओएस) एवं मेजर जनरल अशोक कक्कड़ परेड के डिप्टी कमांडर रहे।
- परेड में पहली बार सेना के वायु रक्षा दस्ते, अतुल्य राडार, पैराशूट दस्ता, धनुष 45 कैलिबर आर्टिलरी गन, के9, वज्र टी मुख्य रहे।
- अलगाववादियों के बंद के आह्वान के बीच रविवार को 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।