खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने वीसी के माध्यम से बाढ़ प्रबंधन कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्तों के साथ बैठक की और उनसे जिला में बाढ़ प्रबंधक को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए। वीसी में उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि बाढ़ प्रबंधन कार्यों को लेकर सभी संबंधित विभागों की बैठक ली जा चुकी है और वे स्वयं सभी कार्यों पर नजर बनाएं हुए है।
वीसी के उपरांत उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात सीजन को देखते हुए बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए संबंधित विभाग बाढ़ प्रबंधन के लिए जितने भी कार्य चल रहे हैं, उन्हें तुरंत पूरा करें। ताकि संभावित बरसाती पानी के खड़े होने की समस्या से आमजन को पूरी तरह से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर कहीं पर ड्रेनों व तालाबों की सफाई का कार्य बचा हुआ है तो उसे भी अगले एक या दो दिन में पूरा करवाएं।
उन्होंने कहा कि जिला में सभी पम्पसेट दुरुस्त होने चाहिए। इसके अलावा सभी संबंधित अधिकारी एक बार सभी तैयारियों की समीक्षा कर ले ताकि ताकि बरसात का पानी शहर के किसी इलाकों को प्रभावित न कर सके। पानी की निकासी के व्यापक प्रबंध लाजमी है। इस विषय को लेकर कोताही नजर नहीं आनी चाहिए। जिला प्रशासन को पूरे तरह से सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने सिंचाई विभाग व बिजली विभाग, डीडीपीओ, नगरपरिषद, नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपस में अपना तालमेल बनाकर रखें, अगर कोई अधिकारी एवं कर्मचारी तालमेल नहीं रखता है तो उसकी सूचना तुरंत उपलब्ध करवाएं ताकि उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में सभी नालों की सफाई के कार्य को दुरूस्त रखें।
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी अपने क्षेत्र में बरसात के पानी की निकासी के प्रबंधों की समीक्षा करें और अपने क्षेत्र में विजिट करें। विजिट के दौरान अगर कहीं पर पानी निकासी को लेकर कोई परेशानी आ रही है तो उसके कारण का पता लगाएं और उसे दुरूस्त करवाएं। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों बाद वे स्वयं जिला के विभिन्न क्षेत्रों को दौरा करेंगे अगर इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने डीडीपीओ को निर्देश दिए कि गांव में चल रहे तालाब खुदाई कार्यों को भी तुरंत पूरा करवाएं।
अगर किसी तालाब को खाली करना है तो उसे तुरंत खाली किया जाए ताकि आबादी में बरसात का पानी इकट्ठा न हो। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन के लिए यमुना में बनने वाली ठोकरों को लेकर भी अधिकारियों से बातचीत करते हुए निर्देश दिए कि जल्द इन ठोकरो से संबंधित कार्यों को पूरा करवाएं ताकि बरसात के समय यमुना में आने वाले पानी से यमुना बांध पर किसी प्रकार का कटाव न हो। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी हमेशा एक्टिव मोड में रहे और इस दौरान किसी प्रकार का अवकाश न लें। Kharkhoda News
इस मौके पर नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम गोहाना विवेक आर्य, एसडीएम गन्नौर निर्मल नागर, एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग, डीआरओ हरिओम अत्री सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:–सीएम फ्लाइंग ने नागरिक अस्पताल कैथल में पहुँच एम्बुलेंस का रिकॉर्ड किया चेक