Rajasthan Weather Update: बढऩे लगी सर्दी की आहट! मौसम विभाग ने दी बड़ी अपडेट

Rajasthan Weather Update

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। नवम्बर माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में बदलाव होने लगा है। रात के न्यूनतम तापमान में हो रही गिरावट के कारण अब सुबह के समय ठंड का अहसास हो रहा है। हालांकि दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिन में पंखे की हवा भी ठंडी लग रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी एकाएक बढ़ेगी। दिसम्बर में बारिश की संभावना जताई गई है। Rajasthan Weather Update

बुधवार को भी इलाका हल्के कोहरे के आगोश में समाया रहा। यहां शहर समेत ग्रामीण इलाकों में हल्के कोहरे ने दस्तक दी। धुएं के रूप में वातावरण में प्रदूषण भी फैला हुआ है। धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। सुबह सर्दी का अहसास है। जबकि दिन के समय धूप खिलने से असर काम हो जाता है। हल्के कोहरे और सर्दी का असर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक देखने को मिल रहा है। खेतों में ओस की बूंदें सिंचाई का काम कर रही है। यहां दिन और रात के तापमान में काफी उतार-चढ़ाव बना रहता है।

तेजी से बदल रहे मौसम के चलते अब लोग सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे हैं और बीमार हो रहे हैं। सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार से पीडि़त मरीज लगातार अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मौसम में बदलाव के साथ सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों का उपयोग करना चाहिए। गर्म पानी और ताजा गर्म खाने का उपयोग बहुत जरूरी है। अपने गर्म बिस्तर से एकसाथ नहीं निकलें, बाहर निकलते समय शॉल और लोई के साथ-साथ सिर को ढककर बाहर निकलें। Rajasthan Weather Update

Rising Rajasthan 2024 Summit: राइजिंग श्रीगंगानगर इन्वेस्टर मीट-2024 कल, हजारों लोगों को मिलेंगे रोज…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here