सलाबतपुरा और चचिया नगर में धूमधाम से मनाया पावन भंडारा
भटिंडा/कांगड़ा (सुखजीत मान/दीपक त्यागी)। रविवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी रूहानी धाम राजगढ़ सलाबतपुरा (पंजाब) और एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी सचखंड धाम, चचिया नगरी, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भारी तादाद में साध-संगत पहुँची। पावन भंडारे की खुशी में सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए चचिया नगरी और सलाबतपुरा में साध-संगत ने 76-76 बच्चों को गर्मी के कपड़े वितरित किए। Dera Sacha Sauda
इस अवसर पर समूह साध-संगत ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के रूप में पूज्य गुरु जी को पावन भंडारे की बधाई दी। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से समां बांध दिया। इसके पश्चात पंडालों में लगाई गई बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अनमोल वचन चलाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। पावन वचनों में पूज्य गुरु जी ने आमजन से मजबूर, जरूरतमंद लोगों की मदद करने और समाज के सभी वर्गों से नशों और बुराइयों के खिलाफ एकजुट होकर आगे आने का आह्वान किया। Dera Sacha Sauda
पड़ाल में जहां तक नजर दौड़ रही थी साध-संगत का जनसमूह ही नजर आ रहा था
तत्पश्चात पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में चलाए जा रहे मानवता भलाई के 162 कार्यों की कड़ी में ‘आशियाना’ मुहिम के तहत एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इस दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा नशामुक्त समाज की सृजना के लिए गाए गए दो सॉन्ग ‘जागो दुनिया दे लोको’ और ‘आशीर्वाद मांओ का’ भी चलाए गए। इन भजनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी ने समाज से नशों के दैत्य को समाज के अंदर से जड़मूल से खत्म करने का आह्वान किया है। भंडारे की समाप्ति पर साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन और प्रसाद वितरित किया गया।
डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह के पावन भंडारे को लेकर सलाबतपुरा और चचिया नगरी में प्रबंधन द्वारा ट्रैफिक, पेयजल, लंगर-भोजन, चिकित्सा सहित सभी पुख्ता प्रबंध किए गए थे। इस दौरान विशाल ट्रैफिक ग्राउंड में साध-संगत के वाहनों से खचाखच भरे नजर आए। वहीं गर्मी के मद्देनजर जगह-जगह पेयजल छबीलें लगाई गई थी।
जरूरतमंदों की मदद करो, खुशियों से भर जाएंगे आपके घर: पूज्य गुरु जी
सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पावन भंडारे के सुअवसर पर रिकॉर्डिड वचनों में फरमाया कि सच्चे सौदे का मकसद क्या है? सच्चा ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, राम है। वो सच था, सच है और सच ही रहेगा। वो ना बदला था, ना बदला है, ना कभी बदलेगा, जिसे ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड कहा जाता है। तो, सच्चा तो हो गया परमात्मा, सौदा, बिजनेस, व्यापार, कौन सा सौदा, सौदे से लगता है सौदेबाजी चलती है, जी हाँ, यहां चलती है, कौन सी सौदेबाजी? MSG Bhandara
आप अपने बुरे कर्म ले आओ, आप नशे की बुरी आदतों को ले आओ, अरे अपने पाप गुनाह ले आओ और ओउम, हरि, अल्लाह, वाहेगुरु की कृपा से, शाह सतनाम, शाह मस्तान जी की कृपा से यहां दे जाओ, बदले में अनमोल राम, अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड का नाम ले जाओ। जिसे घर में बैठकर जितना जाप करते रहोगे, जितना उसे दिमाग-रूह पर लगाते रहोगे उतना ही चेहरे पर नूर आएगा, घर में बरकतें आएंगी। बिजनेस व्यापार, जो भी काम-धन्धा आप करते हैं उनमें आपको और तरक्कियां हासिल होंगी, ये है सच्चा सौदा। तो यहां पर कोई और नहीं बल्कि ये चढ़ावे चढ़ते हैं।
पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि क्या कोई पैसे की बात नहीं होती? जी हाँ, बिल्कुल होती है, सच्चा दान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। सच्चा सौदा, सच से शुरू करते हैं। सच्चा दान कौन सा है? क्योंकि हमारे सभी धर्मों में दान करने की प्रथा है, कोई तीसरा, कोई सातवां, कोई दसवां तो कोई पन्द्रहवां हिस्सा निकालने की चर्चा करते हैं हमारे संत, पीर-पैगम्बर, गुरु साहिबान, महापुरुष। Dera Sacha Sauda
मानवता भलाई कार्यों के लिए किया प्रेरित!
उन्होंने सही और सच कहा है। समय के अनुसार रेश्यो (अनुपात)कम-ज्यादा होता रहा लेकिन वो सच है। 100 में से एक रुपया निकालो, 10 निकालो, 15 निकालो, 20 निकालो, जितने आप निकाल सकते हो उसे निकालो और अपने घर में रखो। या तो किसी पूर्ण संत-सतगुरु के कहे अनुसार उसे लगाओ। वो कहां लगवाता है? बेसहारों का आसरा बनवाओ, दीन-दुखियों का इलाज करवाओ, जो पढ़ नहीं पा रहे उनकी शिक्षा का इंतजाम करो और उन्हें राम-नाम से जोड़ो, नशेड़ियों का नशा छुड़वाओ, ऐसी जगह बनवाओ जहां लोग आकर राम-नाम गा सकें। MSG Bhandara
पूज्य गुरु जी ने आगे फरमाया कि ठेके खुलते हैं तो कोई चर्चा ही नहीं होती। अरे ऐसी जगह बनाओ जहां हर कोई आकर राम-नाम का नशा ले सके। अल्लाह, वाहेगुरु, गॉड के नाम का नशा ले सके। दूसरे शब्दों में पैसे को अपने घर में रखो। जहां संत-पीर, फकीर कहें उसके अनुसार लगाओ या फिर आप खुद सोचो कि आपके इर्द-गिर्द कोई दुखी, परेशान, दर्द से तड़पता हुआ पशु, पक्षी, परिंदा, इन्सान मिल जाए तो पहले तौर पर उसका इलाज करवाओ। Dera Sacha Sauda
दान किया हुआ पैसा कई गुणा बढ़कर सुख और दया-मेहर लेकर आता है
दूसरा कोई आर्थिक मजबूरी के चलते बेटी की शादी नहीं कर पा रहा है तो उसकी मदद करके बेटी की शादी करवाओ, कोई मजबूरी में अपने बच्चों पढ़ा नहीं पा रहा है तो किताबें देकर और फीस भरकर उसके बच्चों की पढ़ाई पूरी करवाओ ताकि वो पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ा हो। वो उस घर का स्तंभ बन जाएगा, पूरे घर को स्वर्ग बना देगा, जिसके चलते रोटी के लाले नहीं पड़ेंगे। ऐसे करके आपने सिर्फ एक ही नहीं बल्कि पूरे घर को ही बदलकर रख दिया है। आपजी ने फरमाया कि सही जगह पर अगर दान कर दिया जाए तो वो पैसे कई गुणा बढ़कर सुख और कई गुणा दया-मेहर राम की लेकर आता है।
पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि आपकी औलाद को कोई गाड़ी के नीचे आने से बचा ले तो आप क्या कह देते हैं? अगर आप अच्छे इन्सान हैं तो आप बचाने वाले को कहेंगे आपने मेरे बच्चे को बचाया है इसलिए मैं पूरी उम्र आपका कर्जदार रहूँगा। और कोई थोड़ा कम होगा तो कहेगा भाई तू इनाम ले ले, कुछ पैसा ले ले। और कुछ नहीं तो आप उसे खाना तो खिलाओगे ही खिलाओगे और यारी दोस्ती भी हो जाएगी। आपके बच्चे को जिसने बचाया, उसके लिए आपके अंदर इतनी भावना आ गई और अगर आप भगवान की औलाद को कोई-न-कोई सहयोग करोगे, उसको बचाओगे तो क्या भगवान आदमी से कमजोर है? वो भी कोई कमी नहीं छोड़ेगा, आपके घरों में खुशियों के ढेर लगा देगा। Dera Sacha Sauda
New Education Policy-2020: देश की शिक्षा व्यवस्था में होंगे अहम बदलाव!