हिसार (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: नारनौंद के समीपवर्ती गाँव थुराना में एक शराबी युवक जब अपने बेटे को पीट रहा था तो गुस्से में आई पत्नी ने पति के सिर पर डंडे से वार कर दिया। इस घटना में शराबी पति पूर्व सरपंच राममेहर की मौत हो गई। पुलिस ने अनुसार पूर्व सरपंच राममेहर नशे की हालत में बेटे को पीट रहा था। मां ने बेटे को बचाने के लिए पति का हमला किया। नारनौंद थाना पुलिस ने बेटी की शिकायत पर मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Hisar News
थुराना गांव निवासी साक्षी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह चार्टेड अकाउंटेंट का कोर्स कर रही है। हम 4 बहनें और एक भाई है। 15 अगस्त की रात करीब 8 बजे उसके पिता पूर्व सरपंच राममेहर शराब के नशे में आए। उन्होंने आते ही उसके 13 वर्षीय भाई गौरव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शोर सुनकर बहनों ने भाई को छुड़ाने का प्रयास किया तो पिता ने उन्हें भी डंडे से पीटा। पिता बार-बार यही कह रहे थे कि मैं आज गौरव को नहीं छोडूंगा। इस पर भी जब उसका पिता नहीं माना तो माँ ने डंडा उठाकर पिता के सिर पर वार कर दिया। इस दौरान उसका पिता वहीं पर गिर गया। जब थोड़ी देर बाद संभाला तो उसका पिता बेहोश हो चुका था। Hisar News
इसके बाद राममेहर को नागरिक अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। साक्षी ने पुलिस को बताया कि पिता राममेहर की मौत मां राजेश के सिर में डंडा मारने से हुई। यह भाई को बचाते हुए एक तरह का हादसा हुआ है।नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामले की रात को सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर केस मामला दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। Hisar News
यह भी पढ़ें:– कालिंदी में समाए हरियाणा के तीन किशोर, तलाश जारी