दबंगों पर लगाया कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप

Kairana News
Kairana News : दबंगों पर लगाया कृषि भूमि पर अवैध कब्जा करने का आरोप

ग्रामीणों के साथ में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के कार्यालय पर पहुंची विधवा महिला | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: अलीपुर निवासी विधवा महिला ने गांव के ही पिता-पुत्रों समेत नौ लोगो पर उसकी कृषि भूमि पर जबरदस्ती अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती-पत्र दिया है। पीड़िता ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई है। बुधवार को क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी महिला शांति देवी पत्नी स्वर्गीय देवी सिंह आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ में पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना के कार्यालय पर पहुंची। जहां पर उसने सीओ अमरदीप मौर्य को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि उसकी कृषि भूमि ग्राम पंचायत मन्नामाजरा के मजरे घिस्सूगढ़ के रकबे में स्थित है। Kairana News

पिता-पुत्र समेत गांव के ही कुछ दबंग लोग उसकी भूमि पर जबरदस्ती मेड़ लगाकर कब्जा करना चाहते है। मामले के सम्बंध में सहारनपुर मंडलायुक्त तृतीय(प्रशासन) के यहां से यथास्थिति का आदेश पारित हुआ है। लेकिन विपक्षियों ने स्टे आदेश को दरकिनार करके दबंगता के बल पर उसके खेत में मेड़ लगाकर अवैध कब्जा कर लिया है। जब उसने कृषि भूमि पर अवैध कब्जे का विरोध किया तो आरोपी उसके साथ में गाली-गलौच करते हुए झगड़े पर उतारू हो गए। आरोपी झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है, जो उसके व उसके परिवार के सदस्यों तथा सह खातेरदारों के साथ में कोई भी गम्भीर घटना कारित कर सकते है। पीड़िता ने शिकायती-पत्र में मंडलायुक्त के स्टे आदेश का अनुपालन व आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उसकी कृषि भूमि को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– छछरौली में विभाग की हिदयातों के अनुसार हुआ रोजगार मेला का आयोजन