पूरे विश्व को कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा : विज

Crackdown on Fake Firms
चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। देश ही नहीं पूरे विश्व में फैल रहे कट्टरवाद और (Terrorism) आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का समय आ गया है। ये बात प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कट्टरवाद और आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कही। विज ने कहा कि जब पूरी दुनिया के आतंकवादी इक्क्ठा हो सकते हैं तो आतंक से ग्रसित और आतंक का विरोध करने वाले लोगों को भी इकट्ठा हो जाना चाहिए। विज ने कहा कि अगर कोई किसी की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है तो उस की सजा देने के लिए कानून है, इसका मतलब यह नहीं है कि आप कानून हाथ में लेकर लोगों की हत्या करने का अभियान विश्व में चला दें।
विज ने कहा कि अब वो समय आ गया है, जब इस आतंकवाद और कट्टरवाद सोच पर प्रहार करना होगा। पाकिस्तान के कराची में कट्टरपंथियों द्वारा एक हिंदू मंदिर में तोड़ फोड़ कर गणेश की मूर्ति को खंडित करने के मामले और बांग्ला देश में भी एक फेस बुक पोस्ट की अफवाह से हिन्दुओं के घरों पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कड़े शब्दों में कहा कि फ्रांस के नीस में भी हमला हुआ है, हिंदुस्तान में भी कई जगह ऐसी घटना हुई है तो ये समय है कि जो राष्ट्रवादी सोच की शक्तियां हैं, चाहे वो किसी भी धर्म के लोग हैं, उन्हें इस का खुले में आकर विरोध करना करना चाहिए।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।