International Yoga Day: योग को वैश्विक भलाई के शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रहा है पूरा विश्व : मोदी

International Yoga Day
International Yoga Day: योग को वैश्विक भलाई के शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रहा है पूरा विश्व : मोदी

International Yoga Day:”श्रीनगर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि पूरा विश्व योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रहा है। यहां डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का विषय ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ है। विश्व योग को वैश्विक भलाई के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में देख रहा है। योग हमें अतीत के बोझ से मुक्त होकर वर्तमान के क्षणों में जीने में मदद करता है। योग हमें यह एहसास कराता है कि हमारा कल्याण हमारे आसपास की दुनिया के कल्याण से जुड़ा है।

जब हम भीतर से शांत होते हैं, तो हम दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव भी डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग के विस्तार से रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं और पूरी दुनिया से लोग प्रामाणिक योग सीखने के लिए भारत आ रहे हैं। इससे आतिथ्य, पर्यटन और परिधान से संबंधित क्षेत्र लोगों की भारी आमद से फल-फूल रहे हैं तथा युवाओं के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने 2014 में संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया था, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, ‘अब योग पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। पूरे जम्मू-कश्मीर में योग के प्रति आकर्षण ने पर्यटन क्षेत्र को नयी गति दी है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के अपने पहले दौरे पर आज श्रीनगर पहुंचे।