पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्यार करता है: कंवरपाल

Khizrabad
Khizrabad पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्यार करता है: कंवरपाल

खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। देश की तरक्की और खुशहाली के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की सफलता के लिए जगाधरी विधानसभा के प्रताप नगर स्थित आर्य समाज मंदिर में महायज्ञ का आयोजन किया गया इस महायज्ञ में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने भाग लिया और उन्होंने इस महायज्ञ में विश्व कल्याण तथा देश की सुख समृद्धि की कामना करते हुए आहुतियां डाली गई तथा वैदिक, गायत्री मंत्र और महामृत्युंज मंत्र का जाप किया गया।

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हमारा आर्य समाज बहुत पुराना और धार्मिक नीतियों में विश्वास रखने वाला समाज है और यह हम सभी देशवासियों के लिए खुशी की बात है कि ईमानदारी सूझबूझ रखने वाले नरेंद्र मोदी आज अपने तीसरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे’ पूरा देश नरेंद्र मोदी को प्यार करता है और देश की जनता यह बखूबी जानती है कि जब तक देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है तब तक हमारा हमेशा आगे बढ़ेगा और कोई भी दुश्मन देश हमारे देश की ओर बुरी नजर नहीं देख सकेगा’ उन्होंने कहा कि देश की जनता के साथ-साथ हम सभी की यही इच्छा है कि नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री के रूप में तीसरी बार देश का नेतृत्व करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 से 2024 तक के अपने कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास नीति पर चलकर पूरे देश में समान रूप से विकास कार्य करवाए। इसीलिए हमारी मनोकामना है नरेंद्र मोदी इसी तरह तीसरी बार प्रधान मंत्री देश का नेतृत्व करें और विकसित भारत का जो संकल्प उन्होंने लिया है वह अवश्य पूरा हो।

कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में देश की दशा व दिशा पूर्ण रूप से बदली है और देश ने उन्नति के शिखर को छुआ है’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण आज विश्व में भारत का नाम विश्व के विकसित देशों में चमका है। जिस रफ्तार के साथ देश के विकास को तेज गति और एक नई दिशा मिली है उन्नति के पथ पर देश अग्रसर हो रहा है ’ पुरोहित पवन गुप्ता ने बताया की तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनने की खुशियां तो चारो और दिखाई दे ही रही हैं, लेकिन इन खुशियों के बीच किसी भी प्रकार की कोई अड़चन ना आए इसीलिए आर्य समाज मंदिर प्रताप नगर में हवन यज्ञ किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सनातन धर्म को गौरवान्वित करने का जो कार्य किया है वह अपने आप में एक महान कार्य है। इस महायज्ञ में महिपाल रोहिल्ला,पवन गुप्ता,अशोक वालिया,रमेश आर्य,विजय सिंगला, बिंदर मुजाफत,ओम कार देवधर,आर्य समाज मंदिर प्रताप नगर कमेटी के सदस्यों और प्रताप नगर के लोगों ने भाग लेकर महायज्ञ में आहुतियां डाली और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व की सफलता कामना की।