बारिश से मौसम हुआ सुहावना

Weather

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हिमाचल प्रदेश तथा पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं अंधड के साथ गर्जन और हल्की बारिश के आसार हैं। पिछले चौबीस घंटों में पश्चिमोत्तर में तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे किसानों को नुकसान हुआ तथा मंडियों में बिकने आया अनाज भीग गया । कई जगह मंडियों में पानी खड़ा होने से गेहूं को नुकसान पहुंचा । चंडीगढ़ में कल रात बारिश हुई । शहर में चार मिलीमीटर, अंबाला, करनाल में एक -एक मिमी, नारनौल दो मिमी, सिरसा एक मिमी, रोहतक गुड़गांव, भिवानी सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।

अमृतसर एक मिमी, लुधियाना चार मिमी, पटियाला चार मिमी, आदमपुर दो मिमी, हलवारा नौ मिमी, आदमपुर दो मिमी,हलवारा नौ मिमी ,फरीदकोट चार मिमी सहित कुछ स्थानों पर बारिश या बूंदाबांदी हुई। चंडीगढ़, अंबाला, करनाल का न्यूनतम पारा 17 डिग्री, हिसार 18 डिग्री, नारनौल 16 डिग्री, भिवानी 15 डिग्री, सिरसा 16 डिग्री, दिल्ली 19 डिग्री, अमृतसर 16 डिग्री, लुधियाना 16 डिग्री, पठानकोट तथा पटियाला 17 डिग्री, आदमपुर 16 डिग्री, हलवारा 17 डिग्री, बठिंडा 17 डिग्री, फरीदकोट 17 डिग्री, गुरदासपुर 16 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में चोटियों पर हिमपात हुआ तथा निचले इलाकों में बारिश हुई । लाहौल स्पीति, किन्नौर सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिरी। मौसम विभाग ने बुधवार को आंधी चलने और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 23 अप्रैल तक रहने की संभावना है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।