Weather Update: इस दिन होगी आंधी-तूफान भरी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Weather Update
Weather Update: इस दिन होगी आंधी-तूफान भरी बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Weather Update: आने वाले दिनों के लिए मौसम पूवार्नुमान भारत के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान के पैटर्न में बदलाव का संकेत देता है। उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि पूर्वी भारत में थोड़े समय की स्थिरता के बाद थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। इस बीच, कुछ इलाकों में लू की स्थिति बनी रहने वाली है, खासकर ओडिशा, झारखंड, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में।

ADVERTISEMENT

गुजरात, कोंकण और गोवा और कर्नाटक सहित तटीय क्षेत्रों में गर्मी और उमस की स्थिति रहेगी। दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटों में तापमान में थोड़ी कमी आई है, आसमान साफ ​​है और हल्की हवाएं चल रही हैं। वहीं मौसम विभाग ने 21 और 22 मार्च को हरियाणा, पंजाब व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका जताई है। अगले 2 दिनों तक तेज हवा चलने की संभावना है।

अगले 2 दिन में 2-4 डिग्री तक गिरेगा पारा | Weather Update

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 20 मार्च तक हवा तेज बनी रहेगी। इसके बाद बादलों की आवाजाही के साथ ही 21-22 मार्च को हल्की बारिश के भी आसार हैं। हालांकि तापमान में भी उतार-चढ़ाव बना रहेगा। अगले दो दिन तक तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट आएगी। उसके बाद पारा फिर से ऊपर चढ़ेगा।

यह भी पढ़ें:– Trending News: भारतीय सीमा में घुसी पाकिस्तानी महिला ने किया बड़ा खुलासा, जानकर आप भी कहोगे अरे ये….

ADVERTISEMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here