मौसम: दिल्ली एनसीआर समेत अन्य राज्यों में प्रदूषण में राहत मिलने के आसार
- दीपावली पर जमकर हुई आतिशबाजी
सरसा। हरियाणा समेत दिल्ली एनसीआर में दीपावली के दिन पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने उल्लंघन करते हुए खूब पटाखे फोड़े। पटाखों से निकलने वाले धुएं के कारण बनी धुंध आसमान में छाई रही और उसकी तीखी गंध वातावरण में महसूस हुई। राहत की खबर यह है कि रविवार दोपहर हरियाणा के सरसा समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश से लोगों को राहत मिली है। बारिश से जहां लोगों को सांस लेने में राहत मिली है वहीं प्रदूषण में भी सुधार देखने को मिल सकता है।
रविवार सुबह दिल्ली की हवा हुई खराब
दीवाली के बाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। रविवार सुबह नई दिल्ली का एक्यूआइ 468 दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम 421, फरीदाबाद 443, अंबाला शहर में एक्यूआइ 330, कुरुक्षेत्र में 381, करनाल में 293 दर्ज किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।