राजस्थान में 121 बांध लबालब

water level state's Dams

मानसून। प्रदेश के बांधों का जल स्तर अब तक 8812 43 एमक्यूएम पहुंचा (Water level State’s Dams)

  • राज्य में अब तक वर्षा 476़ 87 मिलीमीटर हो चुकी हैं

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में मानसून की अच्छी वर्षा का दौर चलने से अब तक छोटे बड़े 121 बांध लबालब हो चुके हैं जबकि 387 बांध आंशिक रुप से भरे हैं। जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में लबालब बांधों में 46 बांध 4़ 25 एमक्यूएम से अधिक क्षमता के हैं जबकि 75 बांध इससे कम क्षमता के हैं। हालांकि कुल 742 बांधों में अभी 234 खाली हैं। प्रदेश के बांधों का जल स्तर अब तक भराव क्षमता 12641़ 04 एमक्यूएम की तुलना में 8812 43 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 69़ 71 प्रतिशत है।

राज्य के 22 बृहद बांधों का भराव 6813़ 03 एमक्यूएम पहुंच गया हैं

हालांकि गत वर्ष इस दौरान बांधों का जलस्तर 10300़ 53 एमक्यूएम पहुंच गया था जो भराव क्षमता का 81़ 49 प्रतिशत था। गत 15 जून को बांधों का जलस्तर 4993़ 08 एमक्यूएम था जो भराव क्षमता का 39़ 50 प्रतिशत था। हालांकि राज्य के 22 बृहद बांधों का भराव 6813़ 03 एमक्यूएम पहुंच गया हैं जो इनके भराव क्षमता का 84़ 06 प्रतिशत है। इस दौरान कोटा संभाग में बांधों का जल स्तर सबसे अधिक बढ़ा और संभाग के छोट बड़े 80 बांधों में भराव क्ष्मता 4162़ 99 की तुलना में अब तक 3736़ 56 एमक्यूएम पहुंच जो भराव क्षमता का 89़ 8 प्रतिशत है। इसके बाद उदयपुर संभाग के बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई और संभाग के 264 बांधों का भराव 3589़ 50 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता का 77़ 2 प्रतिशत है।

जयपुर संभाग के 275 बांधों में अब तक 1173़ 36 एमक्यूएम पानी हैं जो भराव क्षमता का 41़ 1 प्रतिशत हैँ जबकि जोधपुर संभाग के 123 बांधों का जलस्तर अभी भराव क्षमता का 32 प्रतिशत ही पहुंचा हैं और इन बांधों में अभी केवल 313़ 02 एमक्यूएम पानी है। राज्य में अब तक सामान्य वर्षा 468़ 80 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 476़ 87 मिलीमीटर हो चुकी हैं जो सामान्य वर्षा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।