डैमोंं में पानी बढ़ने से हाईड्रल प्रॉजैक्टों से बिजली उत्पादन होगा अधिक
- धान और गर्मी के सीजन के दौरान पॉवरकॉम को मिलेगा लाभ
- मैदानी क्षेत्रों सहित पहाड़ोंं पर भी हो रही अच्छी बारिश
पटियाला (सच कहूँँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब के डैमों (Dams) में पिछले साल से पानी का स्तर बढ़ रहा है, जोकि पॉवरकॉम के लिए गर्मियों और धान के सीजन में राहत वाली खबर है। धान का सीजन शुरू होने के बाद बिजली की मांग एकदम बढ़ गई है। पंजाब के भाखड़ा डैम, पोग डैम, डैहर और रणजीत सागर डैम में पानी का स्तर पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है, जिससे हाईड्रल प्रॉजैक्टों द्वारा बिजली का उत्पदान ज्यादा होगा। Patiala News
जानकारी के मुताबिक इस बार मैदानी क्षेत्रों सहित पहाड़ोंं पर भी अच्छी बारिश हो रही है, जिस कारण डैमोंं में पानी का स्तर ज्यादा बह रहा है। अगर भाखड़ा डैम की बात की जाए तो इसमें 1577.57 फुट पानी का स्तर है जबकि पिछले साल भाखड़ा डैम में 1566.86 फुट था। इस तरह पिछले साल से इस डैम में 10 फुट के करीब पानी का स्तर ज्यादा है। पोग डैम में पिछले साल से 27 फुट से ज्यादा पानी का स्तर है। इस डैंम में मौजूदा समय 1331.16 फुट पानी का स्तर है, जबकि पिछले साल इस डैम में 1303.27 फुट पर पानी का स्तर था। इसी तरह ही डैहर डैम में भी 13 फुट पानी का स्तर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा चल रहा है। पिछले साल इस डैम में 2922.70 फुट तक पानी का स्तर था, जबकि इस साल 2936.02 फुट पानी का स्तर है। Patiala News
अब अगर बात रणजीत सागर डैम की की जाए तो इस डैम में 6 मीटर से ज्यादा पिछले साल से पानी ज्यादा है। इस बार इस डैम में 511.96 मीटर पानी का स्तर है, जबकि पिछले साल 505.15 मीटर पानी का स्तर था। पानी का स्तर बढ़ने का सीधा असर पॉवरकॉम को हाईड्रल प्रॉजैक्टों से ज्यादा बिजली उत्पादन होगा। पॉवरकॉम के लिए दो-तीन महीने बिजली की मांग को पूरा करने के लिए अपना 100 फीसदी देना होगा। धान का चौथा पड़ाव 21 जून से शुरू हो रहा है, जिस कारण बिजली की मांग में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा। आज भी बिजली की मांग 14700 मैगावाट पर पहुंच गई थी। हाईड्रल पावर से पॉवरकॉम को बिजली सस्ती मिलती है और सभी डैमोंं में पानी का स्तर बढ़ने से चौखा लाभ हासिल होगा। Patiala News
पानी का क्यूसिक स्तर भी ज्यादा
भाखड़ा डैम में आज 25459 क्यूसिक पानी का स्तर बह रहा था, जबकि इसी दिन पिछले साल 17275 क्यूसिक पानी चल रहा था। डैहर डैम में 11533 क्यूसिक पानी बह रहा है, जबकि आज के ही दिन पिछले साल 6026 क्यूसिक पानी चल रहा था। पोग डैम में 4387 क्यूसिक स्तर पानी चल रहा है, जबकि पिछले साल इसी दिन 1305 क्यूसिक पानी बह रहा था। रणजीत सागर डैम में 8007 क्यूसिक पानी बह रहा है जबकि पिछले साल आज के ही दिन 5851 क्यूसिक पानी का बहाव था।
9 जिलों में आज से मिलेगी 8 घंटे बिजली सप्लाई
पंजाब के 9 जिलों में चौथे पड़ाव के तहत 21 जून से धान की शुरूआत होगी। इन जिलों में पटियाला, संगरूर, जालंधर, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, मलेरकोटला, बरनाला और मानसा जिले शामिल हैं। जबकि तीन पड़ावों में पहले ही धान की रोपाई की शुरूआत हो चुकी है। चौथे पड़ाव के बाद पॉवरकॉम के दमखम का पता चलेगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– डीजल ऑटो डाटा पंजीकृत करवाने पर मिलेगा 500 रुपए का मानदेय