Mandawar Firing Case: मण्डावर फायरिंग प्रकरण के वांछित आरोपी के पैर में लगी गोली

Kairana News
Kairana News: मण्डावर फायरिंग प्रकरण के वांछित आरोपी के पैर में लगी गोली

गांव मलकपुर के जंगल में एसओजी व कोतवाली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया 25 हजार रुपये का ईनामी बिल्लू उर्फ बिलाल

  • आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस व बाइक बरामद | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Mandawar Firing Case: एसओजी व कोतवाली पुलिस की टीम ने मण्डावर फायरिंग प्रकरण में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी मुठभेड़ के दौरान पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। Kairana News

विगत 11 जनवरी को क्षेत्र के गांव मण्डावर में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों के चार-पांच लोग घायल हुए थे। घटना में अवैध हथियारों से जमकर फायरिंग की गई थी। मामले के सम्बंध में गांव मण्डावर निवासी इमरान व तासमीन ने एक दूसरे के 43 नामजद व 18-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने के आरोप में कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को घटना में शामिल लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजने के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने घटना में शामिल वर्तमान ग्राम प्रधान व भाजपा नेता समेत 29 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। गुरुवार को एसओजी व कोतवाली पुलिस टीम की मण्डावर फायरिंग प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी बिल्लू उर्फ बिलाल निवासी ग्राम मंसूरा थाना झिंझाना के साथ में मलकपुर के जंगल में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान आरोपी बिल्लू उर्फ बिलाल पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश को उपचार के लिए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

मुठभेड़ की सूचना मिलने पर एएसपी संतोष कुमार सिंह व सीओ कैराना श्यामसिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटनाक्रम की जानकारी हासिल की। वहीं, फॉरेंसिक टीम प्रभारी प्रमोद बैंसला भी अपनी टीम के साथ में घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुठभेड़ से सम्बंधित साक्ष्य एकत्र किए। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत, एसओजी प्रभारी कुलदीप सिंह, एसआई राहुल सिसोदिया, एसएसआई यशपाल सोम, एसआई सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल नितिन, हरवेंद्र, ललित शर्मा व प्रदीप तथा कांस्टेबल राममूर्ति तेजा, रोहित व निखिल भाटी शामिल रहे। उधर, एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आरोपी बिल्लू उर्फ बिलाल जनपद सहारनपुर के गंगोह थाने से भी फायरिंग के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी पर पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। Kairana News

यह भी पढ़ें:– किसानों की उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगा किसान केंद्र: कर्मण्य कृष्ण मित्तल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here