छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों को विद्यालय से लाना होगा लैटर पैड
-
अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद एवं रोहतक बिक्री केंद्रो उपलब्ध होंगी पुस्तकें
सच कहूँ/इन्द्रवेश, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा छठी से दसवीं की इतिहास (History Books) की नई पुस्तकें प्रकाशित होकर बोर्ड मुख्यालय पर आ गई हैं तथा 23 मई, सोमवार से बोर्ड के क्षेत्रीय पाठय पुस्तक बिक्री सेवा केंद्रो अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद एवं रोहतक पर बिक्री हेतु उपलब्ध है।
शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के मुखिया अपने विद्यालय के लेटर पैड पर उनकी आवश्यकता अनुसार विद्यार्थियों की संख्या लिखकर इन बिक्री केन्द्रों से सीधे भी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में प्रकाशित अन्य विषयों की पुस्तकें भी इन बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध हैं।
एजेंसी के लिए पंजीकरण 2 जून तक
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अब हरियाणा के विद्यार्थी इतिहास (History Books) को भारतीय दृष्टिकोण से पढेंगे और भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि खुदरा पुस्तक विक्रेताओं को एजेन्सी लेने के लिए 23 मई से 2 जून तक बोर्ड वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओरआरजी डॉट इन पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
पुस्तक विक्रताओं को पंजीकरण के लिए देनी होगी ये राशि
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह ने कहाकि जिन पुस्तक विक्रताओं द्वारा पूर्व में ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। पुराने खुदरा पुस्तक विक्रेता जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें भी ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए 5 हजार रुपये की धरोहर राशि तथा 500 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करवाना होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।