Google Jobs: MCA, B-Tech वालों का इंतजार हुआ खत्म, Google ने निकाली भर्ती, अगर है ये डिग्री तो तुरंत करें अप्लाई

Google Jobs
Google Jobs: MCA, B-Tech वालों का इंतजार हुआ खत्म, Google ने निकाली भर्ती, अगर है ये डिग्री तो तुरंत करें अप्लाई

Google Jobs: गूगल कंपनी के बारे में तो अधिकतर सभी लोग जानते हैं, और ज्यादातर लोग सर्च इंजन के तौर पर गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं। यहां नौकरी करना लाखों लोगों का सपना हैं, गूगल ऑफिस का हेडक्वॉर्टर कैलिफोर्निया में हैं, गूगल ऑफिस की कई ब्रांचेस भारत में भी हैं, गूगल में नौकरी करने वाले ज्यादातर भारतीयों को विदेश के साथ ही बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, गुरुग्राम और चेन्नई में पोस्टिंग मिलती हैं।

बता दें कि गूगल में नौकरी करने वालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, उन्हें अच्छी सैलरी के साथ ही इन एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की वजह से भी गूगल टेक और मैनेजमेंट सेक्टर वालों की पहली पसंद हैं, गूगल में नौकरी के लिए google.com या https://www.google.com/about/careers/applications/ पर वैकेंसी चेक कर सकते है। यहां गूगल में नौकरी से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स आपको मिल जाएंगी, इसके अलावा आप लिंक्डइन व अन्य जॉब सर्चिंग साइट्स पर भी गूगल जॉब्स ढूंढ सकते हैं।

Home Loan: अगर आप 40 की उम्र पर ले रहे हैं होम लोन तो नोट कर लें बैंक की बताई 5 टिप्स, कभी बोझ नहीं लगेगा कर्ज

गूगल में नौकरी के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Google Jobs

गूगल में नौकरी के लिए नीचे लिखी योग्यताएं होना जरूरी हैं, ये योग्यताएं वर्क प्रोफाइल के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं, तो आइए बताते है गूगल में नौकरी के लिए खासतौर पर क्या क्या क्वॉलिफिकेशन होनी चाहिए। अगर आप गूगल में Technical Jobs ढूंढ रहे हैं तो फिर आपके पास B-Tech, MCA जैसी Technical Degree होना जरूरी माना जाता हैं। गूगल में Non Technical Job के लिए MBA जैसे Management Course की डिग्री होना अनिवार्य हैं। गूगल एक Multinational Company हैं, किसी भी विदेशी कंपनी की तरह यहां भी नौकरी करने के लिए इंग्लिश पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए।

गूगल में नौकरी कैसे ढूंढे? Google Jobs

गूगल में नौकरी ढूंढने के लिए आप लिंक्डइन और गूगल करियर्स की मदद से सकते हैं, यहां पर गूगल में निकलने वाली हर वैकेंसी की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

लिंक्डइनः- यह एक जॉब सर्च साइट हैं, और इस पर गूगल में निकलने वाली वैकेंसी चेक कर सकते हैं, साथ ही गूगल मे काम कर रहे लोगों से कनेक्ट कर जॉब के लिए डायरेक्ट बात करने का भी ऑप्शन आपको मिलता हैं।

गूगल करियर्सः गूगल की रिक्रूटमेंट वेबसाइट careers.google.com पर भी गूगल में वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर सकते हैं।

गूगल की 10 बडी जॉब्स | Google Jobs

गूगल में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल, कई तरह के रोल्स होते हैं, आप अपनी क्वॉलिफिकेशन और स्किल्स के आधार पर गूगल में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गूगल की टेक्निकल जॉब्स
जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
डेटा साइंटिस्ट
यूएक्स डिजाइनर
सॉफ्टवेयर टेस्टर
नेटवर्क इंजीनियर
गूगल की नॉन टेक्निकल जॉब्स
एडमिनिस्ट्रेटिव असिसटेंट
जूनियर बिजनेस एनालिस्ट
एसईओ स्पेशलिस्ट
कॉपीराइटर
अकाउंट मैनेजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here