Rajasthan News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने चलाई अनोखी मुहिम

Rajasthan News
Rajasthan News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने चलाई अनोखी मुहिम

Animals Safety Campaign: पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड व धुंध के बीच शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी (Shah Satnam Ji Green S Welfare Committee ) के सेवादारों व साध संगत ने अनोखी मुहिम चलाई हुई है। सेवादारों के द्वारा सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले गोवंश को रेडियम प्लेट पहनाई जा रही है ताकि रात के समय उनके कारण कोई हादसा न हो। सेवादारों की इस मुहिम की क्षेत्रवासियों के द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की जा रही है। Rajasthan News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जाबांज सेवादारों सुखजीत खुंगर, सुखदेव, नीरज सोनी, माइकल आहुजा प्रेमी सेवक , पंकेश सोनी, लक्ष्मण, शशीकांत, विजय मिढ्ढा, प्रदीप सनेजा, विकास कुक्कड़, चरणजीत वासन, रांझा बांसल इत्यादि ने पदमपुर बाईपास पर अभियान चलाकर गोवंश को रेडियम युक्त पट्टी पहनाई। सेवादारों ने सड़क पर घूम रहे बेसहारा गोवंश को हरा चरा खिलाकर उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाई।

ब्लाक के जिम्मेवारों ने बताया कि धुंध के मौसम में अक्सर बेसहारा पशु खासकर गोवंश सड़क हादसों का कारण बनते हैं। धुंध में ये पशु दिखाई नहीं देते। अचानक सड़क पर आ जाने पर वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और कई बार उनकी जान भी चली जाती है। हादसों के कारण पशु भी चोटिल हो जाते हैं। ऐसे में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम (Dr Gurmeet Ram Rahim) सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में से एक बेसहारा पशुओं की सार संभाल करने की मुहिम पर चलते हुए ब्लाक के सेवादारों द्वारा गोवंश को रेडियम पट्टियां पहनाने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम रहे पशुओं को पट्टियां पहनाई गई। Rajasthan News

Body Donation: सरसा की राज रानी इन्सां को साध-संगत ने पुष्पवर्षा कर दी अंतिम विदाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here