Birds Nurturing Campaign: पूज्य गुरुजी का हृदय से आभार, जिन्होंने हमें प्रेरित किया!

Sangaria News
Birds Nurturing Campaign: गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने को संगरिया ब्लॉक के सेवादार आगे आए

गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने को संगरिया ब्लॉक के सेवादार आगे आए

Birds Nurturing Campaign: संगरिया (सच कहूँ/ सुरेंद्र जग्गा) हम तो मनुष्य हैं पानी का इंतजाम कैसे भी कर लेंगे। लेकिन बेजुबान पक्षियों के सामने गर्मी के दिनों में विकट समस्या खड़ी हो जाती है। बेजुबान पक्षी प्यास बुझाने के लिए किससे कहेंगे। वे तो हम पर ही आश्रित हैं। पक्षियों की चहचहाहट बरकरार रहे। इसके लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों को ब्लॉक संगरिया की साध संगत गति देती आ रही है। Sangaria News

इसी कड़ी में शुक्रवार को पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पाकर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के संगरिया के सेवादारों ने पक्षियोंद्धार मुहिम के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए न सिर्फ परिंडे लगाए बल्कि उनमें नियमित रूप से साफ सफाई और पानी डालने का भी संकल्प लिया। सेवादारों ने आमजन को अपने अपने घरों में परिंडे लगाने के लिए प्रेरित किया।

विनती का शब्द लगाकर किया सेवा का आगाज | Sangaria News

टिब्बी बस स्टैंड के समीप 15 मैंबर सेवादार भाई सुरजीत खोसा इन्सां के घर से शुक्रवार प्रात: विनती का भजन बोलने के बाद पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए सेवादार भाइयों ने परिंडे लगाने की सेवा का आगाज किया। बेजुबान पक्षियों की जीवन रक्षा ईश्वर की सेवा है। भीषण गर्मी में आकाश में उड़ने वाले पक्षियों की प्यास बुझाना जीवदया का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। हम पूज्य गुरुजी का बार-बार आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमें इस लायक बनाया कि हम सेवा कर सकें। यह बात शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां ने कही।

इस अवसर पर संगरिया ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा संपूर्ण मानवता व जीव जंतुओं के लिए किए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मनुष्य तो मांग कर या स्वयं लेकर भी पानी पी सकता है। लेकिन मूक प्राणी पशु पक्षी बोल नहीं पाते हैं। इसलिए मनुष्य उनकी जल सेवा अपने-अपने घरों की छतों पर सकोरे रखकर भी कर सकते हैं। गर्मी के दौरान इन सकोरों में नियमित पानी भर कर व्यक्ति पक्षियों की प्यास आसानी से बुझा सकते हैं। 15 मेंबर कमेटी सेवादार भाई सुरजीत खोसा इन्सां ने भी सेवादारों में ऐसी भावना भरने के लिए पूज्य गुरु जी का आभार जताया।

डेरा सच्चा सौदा में मानवता भलाई कार्यों के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी पूरा ध्यान

संगरिया शहर के प्रेमी सेवक जसविंदर सिंह इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा में मानवता भलाई कार्यों के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। इस पुनीत कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक ओमप्रकाश बुडानिया इन्सां संगरिया के प्रेमी सेवक जसविंदर सिंह इन्सां 15 मैंबर कमेटी सेवादार सुरजीत खोसा इन्सां, प्रबल गोयल इन्सां, गुरचरण खोसा इन्सां, साजन इन्सां के अलावा महेश गोयल इन्सां, निंदी सोनी इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, रविंद्र खोसा इन्सां, सुरजभान इन्सां, पवन इन्सां, देवी लाल इन्सां, सुरेन्द्र गर्ग, दलीप इन्सां, अजीत इन्सां, मोहन लाल इन्सां, स्वराज इन्सां, सुखदेव इन्सां, जगजीत इन्सां, बनारसी इन्सां, बुटाराम इन्सां, सुरेश इन्सां आदि ने सहयोग किया। Sangaria News

हनुमानगढ़ के इस छोटे से गांव की बेटी ने गाड़ दिए राजस्थान पुलिस में ‘झंडे’! गांव वालों ने…