निशक्तजन मानसिक विक्षिप्त को उसके परिवार से मिलाया
केसरीसिंहपुर(सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं। पूज्य गुरुजी द्वारा चलाई गई ‘इंसानियत’ मुहिम के तहत केसरीसिंहपुर ब्लाक के सेवादारों ने एक और मानसिक रूप से विक्षिप्त व निशक्त युवक को उसके परिजनों से मिलवाया। ब्लाक के सेवादारों द्वारा यह 177वां मानसिक विक्षिप्त है, जिसे उन्होंने अपनों से मिलवाया है। Rajasthan News
जानकारी देते हुए सचिन कुमार ने बताया कि सेवादार राजेंद्र इन्सां ने बताया कि कुछ दिन पूर्व करणपुर में स्थित वाहेगुरु दुख निवारण आश्रम के सदस्यों पवन यादव और गुरविंदर इन्सां को एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति घूमता मिला। जिसके बाद उन्होंने ब्लाक के सेवादारों से संपर्क किया और उसकी सार संभाल की। सेवादारों की सेवाश्रृषा से युवक ने अपना परिचय आकाश कुमार के रूप में दिया। उसके परिवार का पता लगाया गया जो कि हाजीपुर, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से है।
सात माह से घर से लापता था युवक, हाजीपुर (यूपी) से परिजन लेने पहुंचे
परिवार का पता चलने पर सेवादारों ने उसके परिवार से संपर्क किया तो उन्हें जानकारी मिली कि वह 7 माह पूर्व घर से निकल गया था। उसके बारे में उन्होंने थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी, परंतु किसी को उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बताया कि संभवत: भटकते हुए उसका एक्सीडेंट हो गया और उसके सिर में कुछ चोटें भी आई। जिस कारण यहां मानसिक रोगी हो गया।
वहीं परिजनों को आकाश के सकुशल होने की सूचना मिली तो उन्हें बहुत खुशी हुई , तथा उनकी आंखें छलक पड़ी। शुक्रवार को आकाश के परिजन केसरीसिंहपुर पहुंचे और रात्रि की गाड़ी से अपने गांव हाजीपुर, यूपी रवाना होंगे। परिवार वालों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और सेवादार राजेन्द्र इन्सां, पवन इन्सां, राजवीर इन्सां, देसराज इन्सां, गुरशरण इन्सां, मनदीप सिंह, टेक सिंह इन्सां, गुरविंदर इन्सां इत्यादि का धन्यवाद किया। Rajasthan News
Eye Donation: रानियां के भगत राम की आंखें उनके मरणोपरांत भी देखेगी दुनिया