Kaithal Welfare Work: कैथल के सेवादारों ने अपनों की तरह संभाल की सड़क पर घूम रहे मंदबुद्धि इंसान की

Kaithal News
Kaithal Welfare Work: कैथल के सेवादारों ने अपनों की तरह संभाल की सड़क पर घूम रहे मंदबुद्धि इंसान की

Kaithal Welfare Work: कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर अमल करते हुए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्य समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं। मानवता भलाई कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कैथल ब्लॉक के सेवादारों ने सोमवार को एक मंदबुद्धि व्यक्ति जो सड़क पर घूम रहा था उसकी सार-संभाल की है। Kaithal News

जानकारी के अनुसार कैथल ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी राम ए खुश्बू आश्रम कैथल के सामने सड़क पर घूम रहे एक मंदबुद्धि व्यक्ति को देखा। यह मंदबुद्धि व्यक्ति अपने आपको पंजाब का बता रहा है। ठंड और भूख से परेशान इस मंदबुद्धि व्यक्ति को सेवादारों ने सबसे पहले तो गर्म पानी में नहलाया, फिर इसको गर्म वस्त्र पहनाए और इसे खाना खिलाया। सेवादारों ने इसे दवाई भी दिलवाई। इस सेवा कार्य में 85 मेंबर बहन सुदेश इन्सां, उदय इन्सां, बिजेंद्र इन्सां, करनैल इन्सां, संजीव इन्सां, ईश्वर इन्सां, शुभम इन्सां शामिल रहे। Kaithal News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here