हांसी व गढ़ी के सेवादारों ने दूसरों की जीवन रक्षा के लिए किया रक्तदान

Hisar News
हांसी व गढ़ी के सेवादारों ने दूसरों की जीवन रक्षा के लिए किया रक्तदान

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। पावन एमएसजी गुरमंत्र माह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा की साध संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए मानवता भलाई के कार्य कर रही है। इसी कड़ी में हांसी और गढ़ी ब्लॉक के नौ सेवादारों ने खून दान कर मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाया। खून दान करने वालों में मुकेश इन्सां, राजकुमार इन्सां, अमित इन्सां, करण इन्सां, भीम इन्सां, पूनम इन्सां, परवीन इन्सां, अंशु इन्सां, बलवान इन्सां शामिल रहे। इन्होंने स्थानीय ब्लड बैंक में जाकर खून दान किया। Hisar News

Chhattisgarh: मानसिक रूप से बीमार था युवक व अपनों से बिछुड़ गया था, छत्तीसगढ़ के सेवादारों ने परिवार स…