सरसा के इस ब्लॉक के सेवादार ने ऐसे मनाया अपना 57वां जन्मदिन!

Sirsa News
सरसा के इस ब्लॉक के सेवादार ने ऐसे मनाया अपना 57वां जन्मदिन!

Tree Plantation: पौधा रोपण कर मनाई जन्मदिवस की खुशी

खारियां (सुनील कुमार)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक रामपुरथेड़ी के गांव लहरांवाली ढाणी निवासी पानी समिति व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर संगठन के सेवादार सिकंदर सिंह इन्सां ने अपने 57वें जन्मदिवस को पौधारोपण कर मनाया। जन्मदिवस की खुशी में उन्होंने सपरिवार खेत में आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सुच्चा सिंह इन्सां, जसविन्द्र इन्सां, डॉ. गुरजीत इन्सां सहित पूरा परिवार साथ रहा। Sirsa News

Police Sealing Plan: डबवाली में पुलिस की सीलिंग प्लान के तहत सख्ती, काटे चालान