चोरी की घटना से दहल उठा गांव बुच्चाखेड़ी

Kairana
Kairana चोरी की घटना से दहल उठा गांव बुच्चाखेड़ी

कैराना (संदीप इन्सां)। शनिवार रात्रि गांव बुच्चाखेड़ी में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने अर्धसैनिक बल के दो जवानों समेत चार घरों को अपना निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, पचास हजार रुपये की नकदी, मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। विगत शनिवार की रात्रि अज्ञात चोर गांव बुच्चाखेड़ी में स्थित मोहकम सिंह के मकान में दीवार फांदकर घुस आए। जहां पर उन्होंने मोहकम सिंह के पुत्र सेठपाल व संदीप के कमरों में रखी अलमारी के ताले तोड़कर वहां से अंगूठी, गले के हार, झुमकी, चैन, कानों के कुंडल, पाजेब आदि सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। चोरों ने यहां से करीब पचास हजार रुपये की नकदी भी चोरी कर ली। संदीप सशस्त्र सीमा बल व सेठपाल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कार्यरत है, जिनकी तैनाती वर्तमान समय में शिमला व कोटा में बताई गई है।

मोहकम सिंह के तीसरे पुत्र मनीष के अनुसार, कुल 18-20 तोले सोने व पांच सौ ग्राम चांदी के जेवरात चोरी हुए है। उसने बताया कि रात्रि के समय करीब तीन बजे के आसपास घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के वक्त वह अपने कमरे में सोया हुआ था, जबकि मम्मी-पापा घर के आंगन में सोए थे। उनकी एक बहन अपनी सुसराल से आई हुई है, जो ऊपर छत पर सोई थी। सुबह करीब पांच बजे जब वह उठे तो कमरे में सामान बिखरा मिलने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चौहान ने कोतवाली प्रभारी व तीतरवाड़ा चौकी इंचार्ज को घटना की सूचना दी। गांव में चोरी की घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में गांव में पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी हासिल की।

चोरों ने महिला होमगार्ड के घर को भी बनाया निशाना

अज्ञात चोरों ने अर्धसैनिक बल के जवानों के अलावा पदम सिंह के घर से एक मोबाइल चोरी किया है, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई गई है। वहीं, चोर गांव निवासी महिला होमगार्ड रूबी देवी के मकान से भी कीमती सामान चुरा ले गए। इसके अलावा, चोरों ने संजय के मकान में भी घुसने की कोशिश की, लेकिन वहां पर जाग होने के कारण वह कामयाब नही हो सके। घटना को अंजाम देने वाले चोरों की संख्या तीन बताई गई है, जिन्होंने अपने चेहरे कपडे से ढक रखे थे। तीनों चोरों की कमर पर पिट्ठू बैग लटके हुए थे। चोरों ने घटना से अंजाम देने से पूर्व मोहल्ले के कई घरों के दरवाजों की बाहर से कुंडी लगा दी थी।

फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य

चोरी की घटना की सूचना पर सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह कसाना पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। इसके बाद, फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जहां पर टीम ने घटना से सम्बंधित साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस अफसरों ने गांव में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। वहीं, पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों से घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

इन्होंने कहा:- ‘गांव बुच्चाखेड़ी में चोरी की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया गया है। करीब पचार हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के कुछ जेवरात व मोबाइल आदि सामान चोरी होने की जानकारी हुई है। मामले में तहरीर प्राप्त करके अभियोग दर्ज किया जा रहा है। घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा।’-अमरदीप मौर्य, पुलिस उपाधीक्षक कैराना।