Road Accident: आलू लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, लगा जाम

Firozabad News
Firozabad News: आलू लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटा, लगा जाम

कारोबारी का लाखों का नुकशान, सिरसागंज से शोलापुर महाराष्ट्र जा रहा था ट्रक

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: सिरसागंज मंडी से आलू भरकर महाराष्ट्र प्रांत के शोलापुर जा रहा एक ट्रक शिकोहाबाद क्षेत्र के बोझिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद आलू के पैकिट हाइवे पर बिखर गए। जिसके चलते हाइवे जाम हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूट को डाइवर्ट करके वाहनों को सर्विस रोड से होकर निकाला। पुलिस ने हाइड्रा मशीन के सहारे ट्रक को हटाकर कई बाद घंटे बाद हाइवे पर यातायात सुचारु कराया। Firozabad News

सोनू यादव आढ़ती निवासी सिरसागंज का 373 पैकेट आलू के पैकिट को मंडी से लादकर ट्रक महाराष्ट्र के शोलापुर के लिए जा रहे थे। देर शाम करीब आठ बजे जैसे ही ट्रक बोझिया के पास स्थित प्रहलाद राय सरिया फैक्ट्री के पास पहुंचा ही था कि तभी ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया। ट्रक के पलटने से उसमें लदे आलू के पैकिट पूरे हाइवे पर बिखर गए। जिससे हाइवे पर जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इटावा से आगरा की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरे कट से रूट को डायवर्ट कर वाहनों को बाहर निकाला। Firozabad News

ट्रक के पलटते ही से स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े आलू की बोरियों को उठाकर हाईवे किनारे रख दिया। पुलिस ने हाइड्रा मशीन को मौके पर बुलाकर ट्रक को हाइवे से हटवाया। इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे के करीब यातायात बाधित रहा। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रक चालक शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था जिसके चलते ट्रक पलट गया था। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे में कोई घायल नही हुआ है। ट्रक को हटवाकर यातायात को सुचारू करा दिया है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– प्रदेश की जनता विकास के नाम पर बनाएगी ट्रिपल इंजन की सरकार – बडोली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here