कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Vehicle Challan: शुक्रवार को जिला कैथल थाना ट्रैफिक पुलिस टीम द्वारा करनाल रोड़ कैथल से डीजे लगी जुगाड़ गाड़ी को काबु किया गया। पुलिस टीम द्वारा चालक से पूछताछ दौरान चालक इस वाहन के कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा उक्त वाहन को 33 हजार रुपए का चालान करते हुए वाहन को इंपाउंड कर लिया गया। Kaithal News
प्रवक्ता ने बताया कि वाहनों को किसी भी तरह से मॉडिफाई करवाना यातायात नियमों के खिलाफ है। वाहन मॉडिफाई करवाकर वाहन के सुरक्षा मानकों से छेड़छाड़ करने से सड़क हादसे हो सकते है। कैथल पुलिस आगे भी ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से निपटेगी तथा नियमानुसार कार्रवाई दौरान उनके चालान किए जाएगें। एसपी राजेश कालिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और उनकी अनदेखी ना करें।
यह भी पढ़ें:– Robbers Arrested: लिफ्ट देने के बाद मोबाइल व नकदी लूटने के तीन आरोपी पकड़े