जन्म लेते ही बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी, 20 दिन से अस्पताल में थी भर्ती
टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। Tohana News: टोहाना के साईं अस्पताल के आगे खड़ी फूलों से सजी एक गाड़ी चर्चा का विषय बनी रही। लोग अचंभित थे कि फूलों से सजी गाड़ी आखिर अस्पताल के सामने क्यों खड़ी है। वहीं इसकी पूरी जानकारी मिली तो सभी लोग हैरान भी हुए व खुश भी हुए। दरअसल फूलों से सजी हुई गाड़ी नन्ही बच्ची के लिए लाई गई थी। बेटी के प्रति परिवार जनों का इतना प्यार देखकर हर किसी ने परिवार की तारीफ की। जानकारी के लिए बता दे कि पंजाब क्षेत्र से आए अमरीका सिंह ने बताया कि उसकी नन्ही पोती को बीमार होने पर टोहाना के साईं अस्पताल में दाखिल करवाया था। Tohana News
बच्ची का लगभग 20 दिन तक ईलाज चला। परिवाजन काफी चिंता में थे। बच्ची के ठीक होने पर जब अस्पताल से छुट्टी मिली तो परिजन बच्ची के लिए फूलों से सजी हुई गाड़ी लेकर आए। विशेष बातचीत करते हुए पंजाब के निवासी अमरीक ने बताया कि जन्म लेते ही बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी। स्वस्थ हो कर घर लौट रही है इसलिए फूलों से सजी हुई गाड़ी लाई गई है। इतना ही नहीं, बल्कि गांव में पहुंचने पर बेटी का ढोल नगाडों के साथ स्वागत भी किया जाएगा। इस दौरान बच्ची के पिता अंग्रेज व माता सीमा ने बताया कि बेटी के जन्म को लेकर पूरे परिवार में खुशी है। उन्होंने बताया कि साईं अस्पताल के डॉक्टर अमित गर्ग को भी विशेष रूप सम्मानित किया गया है। Tohana News
क्या कहते हैं डॉक्टर | Tohana News
इस बारे में साईं बच्चों के अस्पताल से डॉक्टर अमित गर्ग ने बताया कि उन्होंने पहला ऐसा मामला देखा है जिसमे अपनी नन्ही बच्ची को ले जाने के लिए अस्पताल में दुल्हन की तरह गाड़ी को सजाकर लाए हैं। इतना ही नहीं, अस्पताल में भी मिठाई बांटकर गए हैं। बेटी के प्रति ऐसा प्यार देखने को मिला है जिसके लिए परिवार की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा सरकार ने बच्चों के दाखिले को लेकर किया ये बड़ा फैसला ….