Jammu-Kashmir Weather Update: कड़ाके की ठंड से जम गई घाटी! पारा पहुंचा @ -9.6 डिग्री सेल्सियस

Jammu-Kashmir Weather Update
Jammu-Kashmir Weather Update: कड़ाके की ठंड से जम गई घाटी! पारा पहुंचा @ -9.6 डिग्री सेल्सियस

श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर में ताज़ा बर्फबारी के एक दिन बाद शुक्रवार को घाटी में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई और गुलमर्ग, पाहलगाम तथा सोनमर्ग जैसे पर्यटन स्थलों में तापमान शून्य से नीचे चला गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड की मार झेलनी पड़ी। Jammu-Kashmir Weather Update

गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान क्रमश: शून्य से 9.6 डिग्री सेल्सियस कम, शून्य से 9.4 डिग्री सेल्सियस कम और शून्य से 12.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) श्रीनगर ने बताया कि गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट में तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में घाटी की घास के मैदानों में इस मौसम के दौरान सामान्य तापमान शून्य से 5.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहता है।

इसी तरह, पहलगाम के पर्यटन स्थल में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई। यहां पिछली रात न्यूनतम तापमान शून्य से 9.0 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस कम पर आ गया। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रवेशद्वार शहर काजीगुंड में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रसिद्ध पिकनिक स्थल कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। कुपवाड़ा में भी तापमान में भारी गिरावट देखी गई और तापमान शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। Jammu-Kashmir Weather Update

Kisan Andolan New Update: किसान आंदोलन को लेकर आई बड़ी अपडेट! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये ये निर्देश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here