गेहूं की फसल हो रही प्रभावित, उत्पादन हो सकता है प्रभावित
- कृषि विशेषयज्ञ का मानना तेज हवाओं के कारण खेतों में बिछी फसल की गुणवत्ता भी होगी प्रभावित
रादौर (लाजपत राय)। मौसम में लगातार जारी उठापटक ने किसानों की चिंता को बढ़ा रखा है। पिछले दिनों जहां तापमान में हुई बढ़ोतरी के कारण गेहूं की फसल की ग्रोथ के लिए यह मौसम अनुकूल नहीं माना जा रहा था। वही पिछले दो दिन चली तेज हवाओं के कारण रादौर क्षेत्र के कई गांव में फसल खेतों में बिछ जाने के कारण फसल की गुणवत्ता प्रभावित होगी। जिससे किसानों को इस बार मौसम की मार का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:– पर्यटकों को खूब लुभा रही वुड कार्विंग कला
रादौर खंड कृषि विकास अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि पिछले दिनों मौसम में अचानक आई गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार प्रभावित होने का अंदेशा है। क्योंकि इससे गेहूं के जो दाने बनने थे उन पर असर पडने की संभावना है। वही उन्होंने माना कि तेज हवाओं के कारण जो फसल खेतों में बिछ गई है, उसके उत्पादन के साथ गुणवत्ता प्रभावित होगी। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि किसान मौसम के अनुसार ही खेतों में सिंचाई करें। अगर हवा तेज है, तो उस दिन सिंचाई करने से बचे।
संजीव कुमार, खंड कृषि विकास अधिकारी
बतातें की पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान में काफी बढ़ोतरी हो गई थी। आमतौर पर फरवरी माह में इन दिनों तापमान में कभी इतनी बढ़ोतरी नहीं होती। तीन दिन चार दिन पहले तक जिला यमुनानगर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच गया था, जो गेहूं की फसल के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।