अज्ञात चोर 3 दिन तक चुराता रहा एक ही घर से सामान! मकान मालिक अनजान!

Hanumangarh News
ब्लैकमेल कर जबरन वसूली करने का आरोप

नकदी-जेवरात व घरेलू सामान पर किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की मानसा कॉलोनी में करीब छह दिन से सूने पड़े मकान में घुसे अज्ञात चोर ने नकदी-जेवरातों के अलावा एलसीडी, बर्तन, कपड़ों सहित घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह कि चोर ने एक दिन में नहीं बल्कि तीन दिन में दिन व रात्रि में अलग-अलग समय में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर को इस बात का पता था कि गृह स्वामी व परिवार के सदस्य कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गए हुए हैं। चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार गीता रानी (40) पत्नी कृष्ण कुमार निवासी मकान नम्बर 34, मानसा कॉलोनी, नजदीक शंकर कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 28 मई को वह अपने मकान को ताला लगाकर किसी काम से तलवाड़ा झील चली गई। पीछे से कोई व्यक्ति मकान में घुसकर अलमारी में रखे 68 हजार रुपए, गुल्लक में रखे करीब 10 हजार रुपए, एक डायमण्ड का लॉकेट, एक गैस सिलेंडर टंकी, एक मिक्सर जूसर, एक एलसीडी, कूकर, सब्जी काटने वाले दो कटर, स्टील के बर्तन, 8-9 नग कोट पेंट, ब्लेजर, करीब 15 जोड़ी पेन्ट-शर्ट, जूते, दो जोड़ी चप्पल, 2-3 नग बैड शीट, मेकअप कीट, दो कीपेड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। Hanumangarh News

मकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे

पीजी चलाने वाले उसके भाई रमेश वर्मा ने सोमवार को उसका मकान सम्भाला तो मकान के गेट खुले होने पर उसे सूचना दी। इस पर वह अपने मकान में पहुंची एवं सार-सम्भाल की तो देखा कि कमरे एवं रसोई के गेट के ताले टूटे हुए थे। कमरे में पड़ी अलमारी के लॉक टूटे हुए थे एवं सारा सामान बिखरा हुआ था। मकान में लगे दो सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए थे।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो फुटेज में 1 जून से 3 जून तक दिन एवं रात्रि में एक व्यक्ति उसके मकान में घुसकर चोरी करते हुए दिखाई दिया। उन्होंने चोरी हुए सामान एवं चोरी करने वाले की अपने स्तर पर काफी तलाश एवं पूछताछ की परन्तु कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई शिवनारायण के सुपुर्द की है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नजर आ रहे अज्ञात चोर की पहचान व धरपकड़ के प्रयास में जुट गई है। Hanumangarh News

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चक्कर खाकर गिरा, मौत