Students Protests: अक्रोशित हुए बेरोजगार छात्र-छात्राएं, उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर विधानसभा घेरने की दी चेतावनी

Suratgarh News
Students Protests: अक्रोशित हुए बेरोजगार छात्र-छात्राएं, उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर विधानसभा घेरने की दी चेतावनी

Students Protests in Suratgarh: सूरतगढ़ (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई भर्तियों में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर बेरोजगार संघर्ष समिति के हजारों छात्र-छात्राओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। संघर्ष समिति के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा बेरोजगारों के लिए पदों में बढ़ोतरी नहीं की गई तो राज्य में बड़ा आंदोलन करके विधानसभा का घेराव किया जाएगा। Suratgarh News

संयोजक प्रमोद ज्याणी, केशव राव, सुरक्षा के सोहन थोरी, हॉस्टल यूनियन अध्यक्ष कादरी खान, महेंद्र बिश्नोई, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जोसन, विनोद चौधरी, हरीश मुंड, कानाराम गोदारा, विनोद जाझड़ा की अगवानी में हजारों छात्र-छात्राओं ने नया हाउसिंग बोर्ड पार्क में इकट्ठे होकर भर्तियों की संख्या बढ़ाने के लिए अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पर अनुशासित तरीके से प्रदर्शन करके धरना लगाया।

राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है

प्रदर्शनकारी नेताओं ने उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ को धरना स्थल पर बुलाकर मंत्री के नाम ज्ञापन देते हुए कहा राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है। राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई, वरिष्ठ अध्यापक 2129, व्याख्याता 2202 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई है। जबकि वरिष्ठ अध्यापक के 34 हजार व व्याख्याता के 18000 पद रिक्त पड़े हैं। रिक्त पदों के लिए 20 लाख बेरोजगार अध्यापक भर्ती की तैयारी कर रहे हैं जिसमें इन भर्तियों की संख्या ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।

व्याख्याता भर्ती के लिए 8000, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए 1500, पटवारी भर्ती 5000 पद करने की मांग राज्य सरकार ने नहीं मानी तो 18 मार्च के बाद सूरतगढ़ के हजारों बेरोजगार युवा जयपुर कूच करके विधानसभा का घेराव करेंगे। प्रदर्शन जुलूस के दौरान रास्ते में जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाएं की गई। स्वाध्याय कोचिंग सेंटर के केसर राव की तरफ से उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद सभी को देसी घी का हलवा वितरित किया गया।

उपखंड कार्यालय के आगे धरना स्थल पर संयोजक प्रमोद ज्याणी, केसर राव, संरक्षक सोहन थोरी, हॉस्टल यूनियन अध्यक्ष कादीर खान, पूर्व अध्यक्ष विरेद्र जोशन, बाड़मेर युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा, शैतान सिंह, हरीश मुंड, गुरप्रीत सिंह मान, कोच सलीम अली, संजय सियाग, विनोद चौधरी, सुभाष सिहाग, कांग्रेस के युवा नेता अमित कड़वासरा, महेंद्र बिश्नोई, सुमित गोदारा, साहिल गेदर, पवन सारस्वत, अलवर के मंगतू राम, बृजमोहन सेवटा, महेंद्र कुमावत, संदीप कुमार सुथार, मांगीलाल बिश्नोई, कानाराम, तनोट राम, अनिल बिश्नोई, रामनिवास, खुशबू कंवर, पूजा चौहान, लक्ष्मीबाई, ममता जाट, पूनम ज्याणी, राकेश बिश्नोई सहित वक्ताओं ने विचार रखें। Suratgarh News

Rajasthan Scooty Yojana: मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत छात्राओं को स्कूटी वितरित