
बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: राजकीय महाविद्यालय बी.बी. नगर में दो दिवसीय तेरहवाँ वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन गत वर्ष के छात्र-छात्रा चैंपियन आकाश गौतम और प्राची सिरोही व प्रयांसी को मशाल देकर एवं मार्च पास्ट की सलामी लेकर महाविद्यालय प्राचार्या प्रो० जीनत जैदी व क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ० राजेश कुमार ने मांँ शारदे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। तदोपरांत बैज अलंकरण के चरण को पूर्ण कर महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की तत्पश्चात क्रीड़ा परिषद के स्वयंसेवकों ने प्राचार्या, क्रीड़ा परिषद के सचिव और सदस्यों का माल्यार्पण किया। Bulandshahr News
महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा की युवाओं को खेल की भावना से खेल खेलते हुए इसे अपने जीवनचर्या का अनिवार्य अंग बनाना चाहिए। अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि खेल के द्वारा एक स्वस्थ शरीर का निर्माण होता है जिसमें एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है और स्वस्थ मस्तिष्क के द्वारा ही नए विचार उत्पन्न किए जा सकते हैं जो समाज को सही दिशा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होंगे। Bulandshahr News
क्रीड़ा प्रभारी डॉ० राजेश कुमार ने खेल के नियम, मर्यादा व अनुशासन की शपथ दिलाई और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत आज परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व पटल पर भारत का परचम लहराया है। इन दो दिवसीय खेलों के माध्यम से हम किसी ऐसी अनगढ़त प्रतिभा को तराश सके उसे एक मंच दे सके उसके सपनों को खुले आसमान में उड़ने के लिए पंख दे सके तो यह इन खेलों की सबसे बड़ी सार्थकता होगी। आज महाविद्यालय में बालक बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, ऊंँची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक, गोला फेंक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। Bulandshahr News
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा रिया मोहन और बन्दना मोहन ने किया। बालिका वर्ग की सभी स्पर्धाएं डॉ ललिता, श्रीमती भारती श्रीमती. पूजा राय, श्रीमती. नाज़मीन डॉ० अंजली गर्ग ने संपन्न कराई। बालक वर्ग की सभी स्पर्धाएं डॉ० राजेश कुमार, डॉ. जीत सिंह, डॉ०. हरेन्द्र सिंह, डॉ० अरविंद कुमार, डॉ० सुनील कुमार, डॉ० शरद कुमार भटनागर श्री आयुष, श्री मुकेश सैनी, कुंवर शर्मा, प्रमोद, हरेन्द्र ने एवं क्रीडा परिषद के सभी स्वयंसेवक अंकुश राणा कपिल कुमार, विपिन कुमार, सुमित कुमार, अंकित कुमार, रिंकू, हिमांशु, निशांत, गर्व, पुष्पेंद्र, सचिन, अंशु, शिवानी, मीनू, शिफ़ा, चाँदनी, हिमांशी, दिव्यांशी, रिया, वंदना, निशा, कनिका, मोनिका का सराहनीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– Haryana Nikay Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर सीएम सैनी ने किया बड़ा दावाBulandshahr News