आओ पक्षियों को दाना पानी की व्यवस्था करें: ऋषिपाल अरोड़ा
- यूपी के समस्त जिलों में एक पखवारे तक चलेगी, बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की मुहिम
नॉएडा (सच कहूँ/रविन्द्र सिंह)। सच कहूँ समाचार पत्र की 21 वीं वर्षगांठ रविवार को सच कहूँ परिवार ने यूपी में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर मनाई गई। नॉएडा स्थित सच कहूँ प्रेस कार्यालय पर समस्त सच कहूँ स्टाफ एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में अनोखी मुहीम की शुरूआत की गई। (Noida News)
सच कहूँ के संपादक ऋषिपाल सिंह अरोड़ा, प्रबंधक एसबीएम पंजाब पाल सिंह इन्सा ने नॉएडा ब्यूरो चीफ नॉएडा निरंकार सिंह, गाजियबाद से रविंद्र सिंह, नोएडा संवाददाता जगदीश शर्मा एवं सतेन्द्र, इन्सां, शिव कुमार चौहान, संजीत इन्सां, आदि की मौजूदगी में मुहीम की शुरुआत कराई। यूपी के नोएडा स्थित सेक्टर -80 ए -157 ,सच कहूँ प्रेस कार्यालय पर स्टाफ एवंम सेवादारों ने पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलाए जा रहे 157 मानवता भलाई के 37 वें कार्य पक्षियों के लिए दाना -पानी की व्यवस्था के तहत मनाई गई।
सच कहूं प्रेस में पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा और अरदास लगाकर पक्षियों के लिए दाना -पानी मुहिम की शुरुआत की गई। तपती , भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए कार्यालय। स्थानीय पार्क आदि पर जगह-जगह मिट्टी के सकोरों में दाना-पानी डालकर रखा गया । ताकि भीषण गर्मी के दौरान बेजुबान परिंदों के जीवन यापन के लिए दाना-पानी के लिए दूर-दराज भटकना न पड़े। सच कहूँ के संपादक ऋषि पाल सिंह अरोड़ा ने सचकहूं के स्थापना विस्तार एवं उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। और आम जनता से भी इस मुहीम का हिस्सा बनाने केलिए आव्हान किया। इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में जिम्मेवार ,सेवादार मौजूद रहे। (Noida News)
यह भी पढ़ें:– एक स्वर में गूंजा ‘हैप्पी बर्थडे टू सच कहूँ’