विपक्षी दलों ने कैच किया मामला, शुरू हुई राज नीति
- प्रदेश के टोल प्लाजा पर धरना व आवागमन दोनों जारी
हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। (Farmers Protest) सूरजमुखी के एमएसपी की मांग को लेकर जम्मू-दिल्ली हाईवे जाम करने के दौरान किसानों पर हुई लाठीचार्ज के मामले पर हरियाणा प्रदेश के किसानों व प्रदेश सरकार के बीच रार बरकरार रही। हरियाणा प्रदेश के किसान अपने नेताओं की रिहाई की मांग पर अड़ी रही तो वहीं प्रदेश सरकार ने इस दिशा में किसानों से कोई बातचीत नहीं की। दूसरी तरफ सरकार सूरजमुखी की फसल को प्रदेश की भावांतर योजना के तहत खरीदने के लिए तैयार हैं, वही किसान एमएसपी की मांग कर रहे हैं। हरियाणा प्रदेश के किसान 2 दिनों से लगातार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित सभी किसान नेताओं की रिहाई की मांग पर अड़े हुए हैं। इसी बात को लेकर हिसार, रोहतक, करनाल व हिसार-चंड़ीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न जिलों के टोल पर धरना लगाए बैठे हैं।
टोल की एक पंक्ति में किसान तो 2 पंक्तियों में बैठी रही पुलिस | (Farmers Protest)
खास बात यह है कि धरने के दौरान किसानों से ज्यादा पुलिस बल की संख्या नजर आई। हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर तो एक लाइन पर किसानों का धरना था तो दो लाइनों पर पुलिस महकमे के जवान बैठे रहे। इस दौरान बुधवार को जाम नहीं लगाया गया लेकिन टोल पर 3 लाइनों को बंद कर रोष जरूर जाहिर किया गया। पहले के धरनों की तरह किसानों ने अपना खाना-पीना टोल पर ही शुरू कर दिया है। वही किसानों के इस ज्वलंत मुद्दे को विपक्षी दलों ने आसानी से कैच कर लिया है। पर सरकार को बिना देर किए इस मामले का बीच का हल जरूर निकालना चाहिए ताकि किसानों के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भी किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कांग्रेस सरकार आने पर किसानों को एमएसपी गारंटी देंगे – दीपेन्द्र हुड्डा
हिसार में पूर्व मंत्री प्रो संपत सिंह द्वारा आयोजित जनसभा को सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुरुक्षेत्र में किसानों पर हुए लाठीचार्ज और महिला पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ एक दिवसीय धरने का रूप दे दिया। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर गोलीकांड की छठवीं बरसी पर कल हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में भाजपा सरकार ने एक बार फिर अपना किसान विरोधी चेहरा दिखाया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर ये सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी नहीं देगी तो 2024 में बदलाव आयेगा और कांग्रेस सरकार बनते ही एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को पूरा करेंगे।
सूरजमुखी की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करे सरकार- सैलजा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के शाहबाद में सूरजमुखी पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी करना अत्यंत निंदनीय है। सरकार किसानों की आवाज को दबाने का काम कर रही है, यह अग्रेजी शासन की क्रूरता की याद दिलाता है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा- जजपा गठबंधन सरकार ऐसी दमनकारी नीतियां अपनाकर प्रदेशवासियों की आवाज को दबाना चाहती है। इस कृत्य की जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार सूरजमुखी की फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़ें:– युवक ने नहर में कूदकर आत्महत्या की